scorecardresearch

Delhi: प्रदूषण को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ थाली-चम्मच के साथ AAP का अनोखा प्रदर्शन

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल के ऊपर हो गया है. आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के खिलाफ सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने थाली और चम्मच लेकर प्रदर्शन किया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रेखा गुप्ता सो रही हैं..

AAP Protest AAP Protest

दिल्ली में वायु प्रदूषण खरतनाक लेवल के ऊपर हो गया है. हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. इसको लेकर सियासी घमासान मचा है. आम आदमी पार्टी ने पॉल्यूशन को लेकर बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है. AAP कार्यकर्ताओं ने पॉल्यूशन के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया और सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी की.

पॉल्यूशन को लेकर AAP का प्रदर्शन-
आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता हाथों में थाली और चम्मच लेकर पहुंचे थे. AAP कार्यकर्ता जोर-जोर से थालियां बजा रहे थे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने 'आई आई एक्यूआई, प्रदूषण तुमको जाना पड़ेगा' और 'सीएम तुमको जाना होगा' जैसे नारे लगाए. इस प्रदर्शन की अगुवाई दिल्ली प्रदेश संजोयक सौरभ भारद्वाज ने की.

AQI की मॉनिटरिंग स्टेशन पर फर्जीवाड़ा- भारद्वाज
 आम आदमी पार्टी के लीडर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक्यूआई की मॉनिटरिंग स्टेशन पर जो फर्जीवाड़ा चल रहा है, उसको बंद करेंगे. एक्यूआई के ऊपर काम करेंगे और एक्यूआई क्या है, ये सीखेंगे.

उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता सिर्फ पॉल्यूशन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का कम कर रही हैं. जंगलों के अंदर नए मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं. नकली यमुना बनाई जा रही है. इस फर्जीवाड़े से पॉल्यूशन कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप इसलिए लेकर आए, ताकि प्रदूषण जैसे ही बढ़े, ग्रैप की पाबंदियां लगाकर प्रदूषण रोक दें. इस सरकार ने एक्यूआई स्टेशन को शटडाउन करना शुरू कर दिया. एक्यूआई स्टेशन के ऊपर छिड़काव करना शुरू कर दिया. जिसके कारण जब एक्यूआई 800 है तो सरकार कहती है कि 300 है. एक्यूआई 1000 से पार है तो सरकार कहती है कि अभी तो 400 है. जो ग्रैप की पाबंदियां होनी चाहिए, वो भी नहीं हो रही हैं. इसलिए ये हालात हैं. ये ऐसी सरकार है, जो एंटी-साइंटिफिक है. 

थाली-चम्मच लेकर प्रदर्शन क्यों?
थाली और चम्मच लेकर प्रदर्शन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये हम इसलिए लेकर आए हैं, क्योंकि रेखा गुप्ता सो रही हैं. भारी नींद में सो रही हैं, उनको जगाने के लिए हमने वही चीज इस्तेमाल किया, जिसको प्रधानमंत्री ने बताया था.

ये भी पढ़ें: