Delhi Weather
Delhi Weather दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी कहर बरपा रही है. की जहगों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. इस चिलचिलाती गर्मी से कब राहत मिलेगी? भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 11 जून तक भीषण गर्मी रहेगी. उसके बाद राहत मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक 12 जून से मौसम में बदलाव होगा और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. हल्की बारिश हो सकती है और आंधी चल सकती है.
दिल्ली में 11 जून तक गर्मी का कहर-
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 11 जून तक भीषण गर्मी और हीट वेब का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन तक तापमान अधिकतम 43-45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस दौरान गर्म हवाएं चल सकती हैं. हीट वेब की स्थिति रहेगी. दिल्ली में 11 जून तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान सेहत को लेकर ध्यान देने की जरूरत है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के स्वास्थ्य की ज्यादा देखभाल की जरूरत होगी. बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ कते हैं. इस दौरान हवा की गति 20-30 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.
कब मिलेगी गर्मी से राहत?
भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. लोग घरों में रहने के लिए मजबूर है. काफी मजबूरी में घरों से निकल रहे हैं. घर से निकलते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है. हालांकि ये गर्मी ज्यादा दिन तक कहर नहीं बरपाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही इससे थोड़ी राहत मिल सकती है. आईएमडीके मुताबिक 12 जून से मौसम में बदलाव आएगा. मौसम विभाग ने 12 जून से 15 जून तक के लिए ऐलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान गर्मी से राहत मिल सकती है. विभाग के मुताबिक इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है और हल्की बारिश हो सकती है. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद है.
यूपी में भी चढ़ा पारा-
उत्तर प्रदेश में भी गर्मी कहर बरपा रही है. मौसम विभाग ने सूबे के दक्षिण क्षेत्र में 19 जिलों के लिए सुपर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पूर्वी हवाएं बीच-बीच में चलने से नमी भी काफी थी. अधिक तापमान होने से गर्मी का अहसास ज्यादा बढ़ गया है. विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी जारी रह सकती है.
ये भी पढ़ें: