scorecardresearch

Delhi Winter Action Plan 2025: दिल्ली में 4 इंजन की सरकार, फिर भी विंटर एक्शन प्लान में देरी क्यों?- गोपाल राय

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी के लीडर गोपाल राय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार को निशाने पर लिया. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार ने कल आनन-फानन में विंटर एक्शन प्लान की घोषणा करके खानापूर्ति की. उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार अभी तक कहां सो रही थी?

Gopal Rai Gopal Rai

दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. प्रदूषण से परेशान जनता को राहत दिलाने के लिए बीजेपी की रेखा गुप्ता की सरकार ने 25 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान का ऐलान किया. आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी नेता गोपाल राय का कहना है कि राजधानी में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार सो रही है.

प्रदूषण बढ़ रहा, सरकार सो रही- गोपाल राय
दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी के अंदर लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. दीवाली पास है और सरकार सो रही है. 15 दिन बाद आनन-फानन में कल बीजेपी की सरकार ने मीटिंग कर विंटर एक्शन प्लान घोषित करने का कोरम पूरा किया. उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद हम सब हर साल देखते हैं कि प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है. 

दिल्ली सरकार से गोपाल राय का सवाल-
गोपाल राय ने सरकार से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि आज मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर एक महीने से सरकार कहां सो रही थी? हर बार 15 सितंबर से विंटर एक्शन प्लान की प्रक्रिया शुरू होती रही है और एक अक्टूबर से पहले दिल्ली का विंटर एक्न प्लान घोषित हो जाता था. लेकिन इस बार 15 दिन बार विंटर प्लान क्यों घोषित हुआ? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.

4 इंजन की सरकार तो 25 दिन में क्यों नहीं बना एक्शन प्लान?- राय
गोपाल राय ने कहा कि अब तो चार इंजन की सरकार है. केंद्र में उनकी सरकार है. दिल्ली में उनकी सरकार है. LG उनके है, दिल्ली पुलिस उनकी है. एमसीडी उनकी है. तो 15 दिन तक एक्शन प्लान क्यों नहीं बन पाया? कौन इसका जिम्मेदार है? अधिकारी जिम्मेदार हैं, मंत्री जिम्मेदार हैं, पूरी सरकार जिम्मेदार है? क्यों लापरावही की गई? प्रदूषण के खतरे से लोगों की जिंदगी पर जो प्रभाव पड़ता है. उसका जिम्मेदार कौन है? अभी आनन-फानन में कल जो प्लान घोषित किया गया, वो लागू कब होगा? दिवाली आ गई है और वॉर रूम शुरू नहीं हो पाया. वॉर रूम की एक मीटिंग अभी तक नहीं हो पाई. ग्रीन वॉर रूम शुरू नहीं कर सकते तो जो काम पहले से चल रहा था, उसे तो ठीक करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: