scorecardresearch

Weather Update 7 Jan 2026: उत्तर भारत में ठंड, शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, जनजीवन हुआ प्रभावित

आए दिन ठंड अपने चरण सीमा की ओर बढ़ रही है और उसी के साथ ठंड से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ती नजर आ रही हैं. नॉर्थ इंडिया में मौसम की ऐसी मार पड़ रही है, जिससे आम जनजीवन को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Winter Update Winter Update

उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. घने कोहरे के कारण कई इलाकों में दूर तक देखने की क्षमता बहुत कम रहने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर देखने की क्षमता घटकर मात्र 50 मीटर तक रह जाएगी, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर सीधा असर पड़ सकता है.

दूर तक देखने की क्षमता पर हुआ असर 
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, पश्चिमी मध्य प्रदेश के ग्वालियर, पंजाब के अमृतसर और हलवारा, पूर्वी राजस्थान के जयपुर और पिलानी, पश्चिमी राजस्थान के समेत कई क्षेत्रों में देखने की क्षमता बहुत कम या तो न के बराबर दर्ज की गई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, बरेली, आगरा और हमीरपुर जैसे जिलों में भी घने कोहरे का असर देखने को मिला है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर और बाराबंकी में भी सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा.

घने कोहरे की चेतावनी 
उत्तराखंड के काशीपुर समेत अन्य पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी ठंड और कोहरे की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अगले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है.


नॉर्थ इंडिया में दिखेगा शीत लहर का असर 
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश में 6 से 7 जनवरी तक शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी ठंड का असर तेज रहेगा, जबकि पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 6 से 8 जनवरी के बीच शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है.

इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और ओडिशा में 7 से 9 जनवरी, राजस्थान में 8 से 11 जनवरी और मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 6 से 8 जनवरी 2026 के दौरान शीतलहर चलने की बड़ी संभावना जताई गई है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

बे ऑफ बंगाल में दबाव
इसके साथ ही दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी हिंद महासागर के ऊपर थोड़ा बहुत निम्न दबाव का क्षेत्र बनाता दिखाई दे रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में मौसम पर देखने को मिल सकता है, जिससे ठंड में और बढ़त देखने को मिल सकती है. 

 

ये भी पढ़ें