scorecardresearch

Emine Dzhaparova: 4 दिनों की भारत यात्रा पर यूक्रेन की उप विदेश मंत्री, जानिए कौन हैं एमिन झापरोवा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा ?

Emine Dzhaparova Visit India: यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन जपरोवा रविवार 9 अप्रैल से चार दिवसीय भारत यात्रा पर आ रही हैं. इस आधिकारिक यात्रा के दौरान एमिन जपरोवा भारत विदेश मंत्रालय (MEA) में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी.

Ukraine First Deputy Foreign Minister Emine Dzhaparova (Photo: Social Media) Ukraine First Deputy Foreign Minister Emine Dzhaparova (Photo: Social Media)
हाइलाइट्स
  • यूक्रेन की उप विदेश मंत्री की भारत यात्रा

  • पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करती थी एमिन झापरोवा

Ukraine Deputy Foreign Minister Emine Dzhaparova:  यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन जपरोवा (Emine Dzhaparova) शनिवार 9 अप्रैल से चार दिनों की भारत यात्रा पर हैं. इस आधिकारिक यात्रा के दौरान एमिन जपरोवा भारत विदेश मंत्रालय (MEA) में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी. यूक्रेन की उप विदेश मंत्री का यह दौरा उस समय हो रहा है जब यूक्रेन-रूस युद्ध को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है और इस युद्ध के खत्म होने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा. एमिन जपरोवा के इस दौरे पर उम्मीद जताई जा रही है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन की यात्रा करने का निमंत्रण दे सकती है. राजनीति में आने से पहले एमिन जपरोवा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य किया है.

विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा, कि "यूक्रेन की विदेश मामलों की प्रथम उप मंत्री एमीन जपरोवा नौ से 12 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी" मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान वह संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने हो सकती है. इसके साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.

कौन हैं एमिन जपरोवा

एमिन झापरोवा का जन्‍म 5 मई 1983 को हुआ था. राजनीति में आने से पहले वो एक पत्रकार थीं, और बतौर टीवी एंकर पत्रकारिता में अपना योगदान दिया. उन्होंने रेडियो स्वोबोडा में फ्रीलांसर थी. एमिन झापरोवा को कई देशों की भाषा आती है. वह अंग्रेजी, क्रीमियन तातार, टर्किश और स्पेनिश भी बोल लेती हैं. झापरोवा को किताबें पढ़ने का शौक है.

यात्रा से मजबूत होंगे दोनों देशों के रिश्ते ?

4 दिनों की यात्रा के दौरान एमिन झापरोवा विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिसरी से भी मुलाकात करेंगी. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू पीएम मोदी ने कई बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ही यूक्रेन के नेता वोलोदिमीर जेलेंस्की से कई बार बात की है. भारत का कहना है कि इस युद्ध संकट को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए.