उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने दिनेश लाल यादव को उम्मीदवार बनाया है. निरहुआ अपना नामांकन भरने निकल पड़े हैं. इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए निरहुआ ने लिखा- ई दुलार, प्यार, स्नेह के कर्ज उतारे के अबकी मौका दे द आजमगढ़. उनके नामांकन में भोजपुरी की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हो सकती हैं. चुनाव को लेकर निरहुआ के गाने भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. दिनेश लाल यादव साल 2019 में भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, हालांकि उस वक्त उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
कौन हैं दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ
दिनेश लाल यादव जाने माने भोजपुरी सिंगर और एक्टर हैं. उनका जन्म 2 फरवरी 1979 को गाजीपुर में हुआ था. निरहुआ बेहद गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. खेत की आमदनी से जब घर खर्च नहीं चल पाया तो निरहुआ के पिता अपने दो बेटों के साथ कोलकाता चले गए. जहां वे तीनों मिलकर दिहाड़ी मजदूरी करते थे. काम के साथ-साथ निरहुआ ने कोलकाता से ही अपना ग्रेजुएशन भी पूरा किया. पढ़ाई के बाद निरहुआ 2001 में गांव वापस आए और संगीत की ट्रेनिंग लेनी शुरू की.
ऐसे बने दिनेश लाल यादव से निरहुआ
निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत बिरहा सिंगर के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने संगीत एलबम 'निरहुआ सटल रहे' (2003) निकाला. यह एलबम इतना सुपरहिट हुआ कि लोग उन्हें दिनेश लाल यादव नहीं बल्कि ''निरहुआ'' के नाम से जानने लगे. 2006 में उन्होंने 'हमको ऐसा वैसा न समझना' से एक्टिंग डेब्यू भी किया. 2006 में आई फिल्म 'चलत मुसाफिर मोह लियो रे' और 2008 में आई फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' ने उनको रातों रात मशहूर कर दिया. वह, निरहुआ नंबर 1, निरहुआ चलल लंदन, निरहुआ हिंदुस्तानी समेत 50 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
बिग बॉस में भी आए नजर
निरहुआ 2012 में बिग बॉस शो का हिस्सा बने थे. बिग बॉस में आने के बाद निरहुआ की पापुलैरिटी बढ़ गई थी. वह कई देशभक्ति फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं. निरहुआ की फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' और 'बार्डर' भोजपुरी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. निरहुआ इस वक्त भोजपुरी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. निरहुआ को फिल्म देखने का बहुत शौक है.
शादीशुदा हैं निरहुआ
संगीत की दुनिया में आने से पहले ही निरहुआ की शादी हो चुकी थी. उनकी पत्नी का नाम मंशा देवी है और वो अपने दो बेटे और बेटी के साथ मुंबई में रहती हैं. इसके अलावा निरहुआ का नाम आम्रपाली दुबे के साथ जोड़ा जाता है. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को आई लव यू भी कहते रहते हैं. दोनों ने एक साथ 25 से अधिक फिल्में की हैं और सभी सुपरहिट रही हैं.