
त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेन की टिकट बुकिंग में दिक्कत जरूर आती है. कई बार सर्वर डाउन हो जाता है तो कई बार सीट नहीं मिलती. शुक्रवार को ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी (irctc) डाउन हो गया. तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान शुक्रवार को लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन टिकट बुकिंग की वेबसाइट ठप पड़ गई. जिसके बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ तौर पर देखने को मिला.
यूजर्स का कहना है कि एक दिन पहले गुरुवार को पेमेंट के दौरान परेशानी आई और शुक्रवार को वेबसाइट ही ठप पड़ गई. यह दिक्कत तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त की बताई जा रही है. यूजर्स का कहना है कि वह बुकिंग नहीं कर पाए हैं. ऐसा अकसर होता है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो एक और सरकारी ऐप से बुकिंग करा सकते हैं. इसका नाम रेलवन ऐप है. इसे प्ले स्टोर व ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
कैसे होगी टिकट बुक
टिकट बुकिंग के लिए Railone ऐप के जरिए रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट लिए जा सकते हैं. तत्काल टिकट भी यहां से बुक कराए जा सकते हैं. लेकिन आखिर यहां से टिकट को कैसे बुक किया जा सकता है.
सबसे पहले Railone ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा. अगर आपका आईआरसीटीसी में अकाउंट है, तो उसी से लॉगइन किया जा सकता है. अकाउंट बनाने और पिन सेट करने के बाद आप रेलवन ऐप से बुकिंग करा सकते हैं.
UTS ऐप का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर केवल जनरल टिकट खरीदना है तो UTS ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट लिए जा सकते हैं. तत्काल टिकटों की बुकिंग इस ऐप पर नहीं की जाती है.