Vishwa Vora 
 Vishwa Vora गुजरात के अहमदाबाद के विश्व वोरा को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फैमिली ने आमंत्रित किया है. विश्व वोरा ज्योतिषाचार्य हैं और उनको ट्रंप फैमिली ने आधिकारिक प्रेसिडेंशियल आमंत्रण दिया है. वोरा जल्द ही 4 दिन की अमेरिकी यात्रा पर जाएंगे. आपको बता दें कि वोरा ने इवांका ट्रंप के साथ चुनावी भविष्यवाणी में दावा किया था कि चुनाव में ट्रंप की जीत होगी.
4 दिन की यात्रा पर रहेंगे विश्व वोरा-
ट्रंप फैमिली की तरफ से विश्व वोरा को आमंत्रण मिला है. इस यात्रा में भारतीय दूतावास का एक सदस्य भी शामिल होगा. इस दौरान वोरा का व्हाइट हाउस, पेंटागन, लाइब्रेरी, न्यू जर्सी  और ह्यूस्टन का दौरा शामिल है. इस दौरान वोरा का ड्रेस कोड, जैन भोजन, आवास और यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.
कौन हैं विश्व वोरा-
विश्व वोरा मूल रूप से थराद के रहने वाले हैं. लेकिन फिलहाल वो अहमदाबाद में रहते हैं. वोरा ने साबरमती गुरुकुलम से ज्योतिष अष्टांग विद्या का अध्ययन किया है. उनको राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बालश्री पुरस्कार भी मिल चुका है. विश्व वोरा ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अभिजीत मुहूर्त बताया था. इसके अलावा विश्व वोरा ने साल 2024 में सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का मुहूर्त भी बताया था. अभी हाल ही में वोरा ने सूरत डायमंड बुर्स का वास्तु शुद्धि कार्य भी किया था.
ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी-
विश्व वोरा ने अमेरिका चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी. वोरा ने इवांका ट्रंप के साथ चुनावी भविष्यवाणी में दावा किया था कि चुनाव में ट्रंप की जीत होगी और उनकी सरकार बनेगी. जागरण डॉट काम की रिपोर्ट के मुताबिक वोरा ने अमेरिकी यात्रा के बारे में बताया कि पिछले साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव थे. उससे पहले उनकी मुलाकात एक मशहूर भारतीय अरबपति से हुई थी. उस समय उनकी ट्रंप से अच्छे संबंध थे. जबकि ट्रंप की सियासी और व्यक्तिगत रूप से मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. अपने दोस्त का भला करने के लिए उन्होंने ट्रंप की कुंडली अध्ययन के लिए दी थी. उसके बाद उद्योगपति ने उनके फल कथन इवांका ट्रंप से शेयर किया था. उस फल कथन के मुताबिक ट्रंप को बड़ा झटका लग सकता था और ट्रंप फिर से सत्ता में आ सकते थे. बाद में सबकुछ ऐसा ही हुआ. चुनाव में ट्रंप की जीत हुई.
ये भी पढ़ें: