scorecardresearch

Indian Railway: पूर्वोत्तर रेलवे की एक दर्जन ट्रेनें रहेंगी कैंसिल और चार ट्रेनों का बदलेगा रूट, देखें लिस्ट

रेलवे प्रशासन की ओर से गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मरम्मत कार्य कराया जाएगा.इसके लिए एक से 16 दिसंबर 2022 तक ब्लॉक दिए जाने के कारण इस रूट से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनों को जहां कैंसिल कर दिया गया है, वहीं कई को बदले हुए रूट से चलाने का फैसला किया गया है.

भारतीय रेल भारतीय रेल
हाइलाइट्स
  • गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर होना है मरम्मत कार्य 

  • एक से 16 दिसंबर 2022 तक परिचालन रहेगा प्रभावित

रेलवे प्रशासन की ओर से गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मरम्मत कार्य कराया जाएगा.इसके लिए एक से 16 दिसंबर 2022 तक ब्लॉक दिए जाने के कारण इस रूट से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनों को जहां कैंसिल कर दिया गया है, वहीं कई को बदले हुए रूट से चलाने का फैसला किया गया है. कुछ ट्रेनों का शॉर्ट ओरिजिनेशन और शॉर्ट टर्मिनेशन भी किया गया है. इस दौरान अगर आपको इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करना है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम यहां पर उन सभी ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं जो प्रभावित रहेंगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. गोरखपुर से 01 से 15 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 05425 गोरखपुर-अयोध्या विशेष गाड़ी रद्द रहेगी.
2. अयोध्या से 01 से 15 दिसंबर, 2022 तक चलने वाली 05426 अयोध्या -गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी.
3. गोरखपुर से 01 से 15 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 05447 गोरखपुर-गोंडा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
4. गोंडा से 01 से 15 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 05448 गोंडा-गोरखपुर विशेष गाड़ी रद्द रहेगी.
5. छपरा से 01 से 15 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
6. गोरखपुर से 02 से 16 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा विशेष गाड़ी रद्द रहेगी.
7. बनारस से 05 से 14 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
8. मुजफ्फरपुर से 05 से 14 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन
1. डिब्रूगढ़ से 30 नवम्बर से 15 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 02569 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी.
2. नई दिल्ली से 01 से 16 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.
3. बरौनी से 30 नवम्बर से 15 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी.
4. नई दिल्ली से 01 से 16 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी. 

इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट ओरिजिनेशन/शॉर्ट टर्मिनेशन
1. गोरखपुर से 01 से 15 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी विशेष गाड़ी नकहा जंगल स्टेशन से चलायी जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर से नकहा जंगल के मध्य निरस्त रहेगी.
2. नौतनवां से 01 से 15 दिसंबर 2022 तक चलने वाली 05378 नौतनवा-गोरखपुर विशेष गाड़ी नकहां जंगल पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी नकहा जंगल से गोरखपुर के मध्य रद्द रहेगी.  (उदय गुप्ता की रिपोर्ट)