scorecardresearch

शीतलहर और घने कोहरे ने थामी रेलवे की रफ्तार, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनें आज भी कई कई घंटे लेट, देखें लिस्ट

घने कोहरे के कारण जिन ट्रेनों की रफ्तार थमी हुई है, उनमें 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे, 22824 भुवनेश्वर तेजस राजधानी 6 घंटे 30 मिनट, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी 11 घंटे 30 मिनट, 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो 12 घंटे, 15483 महानंदा एक्सप्रेस 26 घंटे और 03242 बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 15 घंटे की देरी से चल रही है.

Indian Railways  (Photo: Uday Gupta/ITG) Indian Railways (Photo: Uday Gupta/ITG)

दिसंबर का आखिरी सप्ताह चल रहा है और उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है. बीते कई दिनों से मौसम के बदले मिजाज ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. खासतौर पर घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनें आज भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. हालात ऐसे हैं कि समय की पाबंदी के लिए पहचानी जाने वाली राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी घंटों लेट हैं.

स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी क्षेत्रों में ठंड और कोहरा और ज्यादा घना हो गया है. दृश्यता बेहद कम होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार सीमित करनी पड़ रही है. इसका सीधा असर रेल संचालन पर पड़ रहा है. ट्रेनों के लेट होने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है और भीषण ठंड में लोगों को घंटों प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ रहा है.

ये ट्रेनें चल रहीं देरी से
दिल्ली-हावड़ा रूट के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें भारी देरी से चल रही हैं. इनमें नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी, नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी, हावड़ा राजधानी समेत दर्जनों मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

इन ट्रेनों की रफ्तार थमी
घने कोहरे के कारण जिन ट्रेनों की रफ्तार थमी हुई है, उनमें 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे, 22824 भुवनेश्वर तेजस राजधानी 6 घंटे 30 मिनट, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी 11 घंटे 30 मिनट, 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो 12 घंटे, 15483 महानंदा एक्सप्रेस 26 घंटे और 03242 बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 15 घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी, गरीब रथ, पूर्वा एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस भी कई घंटे लेट है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि सफर पर निकलने से पहले ट्रेन का अपडेट जरूर चेक करें.