
Eid-ul-Fitr 2022 (Photo: PTI)
Eid-ul-Fitr 2022 (Photo: PTI) भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार 3 मई को मनाया जाएगा. इसकी जानकारी लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर काजी ने दी है. उन्होंने कहा है कि 1 मई को शव्वाल का चांद नहीं दिखा है, इसलिए अब 3 मई को ईद मनाई जाएगी. इसके लिए ईदगाह लखनऊ में ईद उल फित्र की नमाज 3 मई 2022 को सुबह 10 बजे होगी.
आपको बता दें, ईद का त्योहार साल में एक बार आता है. वाला त्योहार है. इस त्योहार की अहमियत रमजान से है.
मरकजी चांद कमेटी ने किया पत्र जारी
दरअसल, मरकजी चांद कमेटी ने एक पत्र जारी किया है जिसमें इसकी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है, “मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर, काज़ी-ए-शहार मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने ऐलान किया है कि आज दिनांक 29 रमज़ान-उल-मुबारक 1443 हि. मुताबिक 1 मई 2022 को शव्वाल का चांद नहीं हुआ है. इस लिए कल 30वां रोज़ा है और ईद-उल-फित्र 3 मई 2022 को होगी. ईदगाह लखनऊ में ईद उल फित्र की नमाज़ 3 मई 2022 को सुबह 10 बजे होगी.”

सोमवार को 30वां रोज़ा
आपको बता दें, सोमवार को 30वां रोजा रखा जाएगा. गौरतलब है कि बीते दो साल से ईद का त्योहार अच्छे से नहीं मनाया गया है, इसका कारण है कोविड-19. लेकिन इस बार जैसे जैसे मामले कम होते जा रहे हैं त्योहार की रौनक भी बढ़ती जा रही है. पिछले 2 साल के मुकाबले इस साल ईद की धूम बाजारों में भी देखने को मिल रही है.