scorecardresearch

Aam Aadmi Party: चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी गई, BJP के साथ मिली भगत हुई सार्वजनिक...EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोले AAP नेता अनुराग ढांडा

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश सिंह ने वोटी चोरी के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर आम आदमी ने निशाना साधा है. आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी गई है इसलिए राजनीतिक दलों पर आरोप लगाए जा रहे हैं.

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आप (Photo Credit: PTI/Twitter) चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आप (Photo Credit: PTI/Twitter)
हाइलाइट्स
  • वोटी चोरी पर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • AAP ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

भारतीय चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसको लेकर आप ने इलेक्शन कमीशन पर निशाना साधा है. आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी गई है इसलिए अब झेंप रहा है. आप नेता ने कहा कि बीजेपी के साथ चुनाव आयोग की मिलीभगत सार्वजनिक हो गई है इसलिए राजनीतिक दलों के ऊपर आरोप लगाना शुरू हो गया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी के आरोपों का जवाब दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगर आप मतदाता सूची और मतदान को मिलाकर चुनाव आयोग पर निराधार आरोप लगाएंगे और कहेंगे कि चोरी हो रही है तो ये गलत है. जनता सब समझती है. चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.

AAP का EC पर निशाना

आप नेता अनुराग ढांडा ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि चुनाव आयोग खुद की जिम्मेदारी का ठीकरा पॉलिटिकल पार्टियों पर फोंड़ना चाहता है. अभी तक तो चुनाव आयोग कह रहा था कि SIR इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वोटर लिस्ट को दुरुस्त करना चाहते हैं. ये चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वोटर लिस्ट शुद्ध हो. आप नेता ने कहा कि जब पिछली वोटर लिस्ट में राजनीतिक दलों ने खामियां सामने रख दी तो चुनाव आयोग कह रहा है कि उसको ठीक करने की जिम्मेदारी राजनीति दलों की थी.

सम्बंधित ख़बरें

आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि चुनाव आयोग की भी चोरी पकड़ी गई है. भाजपा के साथ चुनाव आयोग की मिलीभगत सार्वजनिक हो गई है इसलिए राजनीतिक दलों पर आरोप लगाना शुरू हो गया है. आप नेता ने कहा कि चुनाव आयोग का काम पॉलिटिकल पार्टियों पर आरोप लगाना नहीं है. चुनाव आयोग का काम अच्छे से चुनावों का मैनेजमेंट करना और वोटर लिस्ट को शुद्ध करना है.

वोट चोरी से जीती BJP

आप नेता ने बताया कि भाजपा दिल्ली में सरासर वोट चोरी से भाजपा में चुनाव जीती. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने ढेरों आपत्तियां कीं. चुनाव आयोग ने आप की एक भी आपत्ति नहीं सुनी. चुनाव में इलेक्शन कमीशन ने भाजपा की पूरी मदद की. आप नेता ने कहा कि चुनाव आयोग कह रहा है कि पार्टियां जागरूक नहीं थी. हमने तो दिल्ली में बार-बार फर्जी वोटों को जोड़ने और असली वोटर्स को काटने की शिकायत की थी.

अनुराग ढांडा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली में रैली कर रहे हैं लेकिन रैली में आने के लिए लोग नहीं हैं. अगर चोरी करके दिल्ली में सरकार नहीं बनाई होती तो रैली में लोग होते. आप नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए एमसीडी के अधिकारी-कर्मचारी और टीचर्स को आदेश पारित कर त्योहार के दिन उनको मोदी जी की रैली में ले जाया जा रहा है. 

आप नेता अनुराग डांढा ने कहा कि ये एक पूरा उदाहरण है जो बीजेपी और चुनाव आयोग को एक्सपोज करता है. चुनाव आयोग तो जवाब ही नहीं दे पा रहा है. वोटर लिस्ट को मैंटेन करने और शुद्ध करने की जिम्मेदारी में चुनाव आयोग फेल कैसे हो गया? आप नेता डांढा ने कहा कि भाजपा ही बता दे कि जब दिल्ली में लोग के समर्थन से चुनाव जीतकर आए हो तो प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली में लोग क्यों नहीं जुटा पा रहे? क्योंकि जनता के वोटों से तो जीते ही नहीं हैं. वोटी चोरी कर जीते हैं.

चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, या तो हलफनामा देना होगा या देश से माफ़ी मांगनी होगी. कोई तीसरा विकल्प नहीं है. अगर 7 दिनों के अंदर हलफनामा नहीं मिलता है तो इसका मतलब है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इसको लेकर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, आज वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा है. भाजपा वोट काटने के लिए चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही है और लोग इसके खिलाफ खड़े होंगे.