Passport (File Photo)
Passport (File Photo) अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं और इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको फर्जी वेबसाइट से सावधान रहना चाहिए. फेक वेबसाइट के जरिए लोगों से ऑनलाइन ठगी का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने एक लिस्ट भी जारी की थी कि आपको किन वेबसाइटों से दूर रहना चाहिए. ऐसे में हम आपको उन फर्जी वेबसाइट के बारे में तो बताएंगे ही साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट के बारे में भी जानकारी देंगे.
जल्दबाजी के चक्कर में होती है ठगी
कई बार जानकारी नहीं होने या जल्दबाजी में पासपोर्ट बनवाने के चक्कर में लोग फर्जी वेबसाइट के शिकार हो जाते हैं. ऐसे कई गिरोह सक्रिय हैं जो आवेदकों से ज्यादा पैसे तो लेते ही हैं साथ ही उनका काम भी नहीं होता है. असली वेबसाइट से बिल्कुल मिलता जुलता वेबसाइट बनाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता है. स्कैमर आवेदनकर्ताओं से मोटा चार्ज वसूलने के साथ-साथ निजी जानकारी भी इकट्ठा कर लेते हैं. ऐसा जागरूकता की कमी होने की वजह से हो रहा है. आवेदनकर्ता की पूरी जानकारी फर्जी वेबसाइट के जरिए स्कैमर के पास पहुंच जाती है जिसका दुरुपयोग हो सकता है.
वसूला जाता है मोटा चार्ज
सामान्य श्रेणी में पासपोर्ट अप्लाई करने पर आवेदक को 1500 रुपए देने होते हैं. वहीं तत्काल के लिए 3500 रुपए है और ये सरकारी चार्ज है. बता दें कि तत्काल के लिए अप्लाई करते समय 1500 ही देना होता है बाकी के 2000 फॉर्म जमा करने के समय देना होता है. लेकिन फर्जी वेबसाइट आवेदन के समय ही 3500 रुपए वसूल लेते हैं और सरकारी खाते में 1500 ही जमा करते हैं. ऐसे में आवेदक को फॉर्म जमा करते समय 2000 और देने होते हैं. कई वेबसाइट तो पूरी तरह से फर्जीवाड़ा करते हैं.
ये है फेक और ऑफिशियल वेबसाइट
फेक वेबसाइट
ऑफिशियल वेबसाइट की बात करें तो www.passportindia.gov.in है. इसी वेबसाइट के जरिए पासपोर्ट अप्लाई करें.