scorecardresearch

February 2026 Important Days: महाशिवरात्रि से लेकर वेलेंटाइन डे तक... जानें फरवरी में कौन-कौन से हैं खास मौके

साल का सबसे छोटा महीना फरवरी का होता है. इस साल फरवरी 28 दिन का है. इस दौरान कई बड़े त्योहार और दिवस हैं. इसमें वेलेंटाइन डे से लेकर महाशिवरात्रि तक शामिल हैं.

February 2026 Important days February 2026 Important days

साल का दूसरा और सबसे छोटा महीना फरवरी होता है. इस साल फरवरी का महीना 28 दिन का होगा. भले ही ये महीना छोटा है, लेकिन इसमें नेशनल और इंटरनेशनल डे की भरमार है. इसके साथ ही ये महीना त्योहारों और जागरुकता अभियानों से भी भरा रहेगा. फरवरी के पहले दिन देश का बजट भी पेश होगा. जिसे आम लोगों को काफी उम्मीदे हैं. इसके अलावा बसंत पंचमी से लेकर वेलेंटाइन डे तक साल के इस सबसे छोटे महीने में आते हैं. चलिए आपको बताते है कि इस महीने में कब कौन सा त्योहार या विशेष दिन पड़ रहा है.

1 फरवरी- केंद्रीय बजट, भारतीय तटरक्षक दिवस, विश्व अंतरधार्मिक सप्ताह की शुरुआत, गुरु रविदास जयंती

2 फरवरी- वर्ल्ड वेटलैंड डे, रूमेटाइड अर्थराइटिस जागरूकता दिवस, इंटरनेशनल डेवलपमेंट वीक (2-8 फरवरी)
3 फरवरी- नेशनल गोल्डन रिट्रीवर डे
4 फरवरी- वर्ल्ड कैंसर डे, नेशनल डे ऑफ श्रीलंका
6 फरवरी – इंटरनेशनल डे ऑफ जीरो टॉलरेंस फॉर फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन
7 फरवरी – रोज डे, नेशनल पीरियाडिक टेबल डे
8 फरवरी- प्रपोज डे, शबरी जयंती
9 फरवरी- चॉकलेट डे, जन्माष्टमी (मासिक)
10 फरवरी – विश्व दलहन दिवस
11 फरवरी – वर्ल्ड डे ऑफ सीक, इंटरनेशनल डे ऑफ वुमन्स एंड गर्ल्स इन साइंस
12 फरवरी – डार्विन डे
13 फरवरी – वर्ल्ड रेडियो दिवस, विजया एकादशी, कुंभ संक्रांति
14 फरवरी – वैलेंटाइन डे, विश्व सतत ऊर्जा दिवस
15 फरवरी – इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर डे, महाशिवरात्रि
17 फरवरी- सूर्य ग्रहण
18 फरवरी- फुलैरा दूज
19 फरवरी- रामकृष्ण जयंती
20 फरवरी – वर्ल्ड सोशल जस्टिस डे
21 फरवरी – अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
22 फरवरी – विश्व चिंतन दिवस
24 फरवरी – केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (भारत), होलाष्टक शुरू
27 फरवरी – विश्व एनजीओ दिवस, आमलकी एकादशी
28 फरवरी – नेशनल साइंस डे (भारत), रेयर डिजीज डे

ये भी पढ़ें: