

त्योहारों का सीजन चल रहा ऐसे में प्रवासी लोग अपने गांव घर लौट रहे है. इसी क्रम में समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा स्टेशन पर देर रात अचानक से दरभंगा रक्सौल रूट में जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई. रेलवे ने तुरंत निर्णय लिया और एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को दरभंगा से रक्सौल के बीच चला दिया. इतना ही नही ट्रेन में बैठे पैसेंजर को चाय बिस्किट के साथ पानी की बोतल तक मुहैया कराया गया.
इस सहरानीय पहल की चारों ओर चर्चा हो रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दे कि दीपावली छठ पूजा को लेकर दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले और आम यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर बढ़ गई है. इस बीच करीब 6 :45 वाली दरभंगा रक्सौल पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के उद्देश्य से चार के करीब यात्री जब दरभंगा स्टेशन पर पहुंचे थे. लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित समय से 9 मिनट विलंब से खुल चुकी थी.
यात्रियों की संख्या को देखते अहम फैसला
त्योहार के सीजन में घर लौटने वाले यात्रियों की संख्या काफी थी. यात्री रात में सुरक्षा के लिहाज से सड़क मार्ग से यात्रा नही करना चाहते थे. इसको लेकर उन लोगों ने स्टेशन पर ट्रेन चलाने की मांग करने लगें. इस बात की सूचना रेलवे के बड़े अधिकारियों को मिली.
इसके बाद एसीएम राजेश कुमार ने इसकी जानकारी सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति को दी फिर सीनियर डीसीएम ने इसकी चर्चा समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा से तो सभी अधिकारियों को अलर्ट किया गया. इसके बाद निर्णय लिया गया कि इन यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी. इसके बाद एसीएम राजेश कुमार दरभंगा स्टेशन पहुंचे. पूछताछ कार्यालय से घोषणा की गई कि एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 11 बजे रात्रि में दरभंगा से रक्सौल के बीच चलाई जा रही है.
यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन
इसके बाद दरभंगा स्टेशन पर मौजूद करीब चार यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. सभी यात्रियों को ट्रेन में कतारबद्ध करके चढ़ाया गया. इसके बाद एसीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में यात्रियों के बीच पानी चाय बिस्किट का भी वितरण किया गया. रेलवे के इस सराहनीय कदम का चारों ओर खूब चर्चा हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर भी लोग रेलवे के इस कार्य की प्रशंसा करते दिख रहें है.