
फेस्टिव सीजन के मौके पर PepsiCo India एयरटेल के साथ पार्टनरशिप करके एक बड़ा अच्छा ऑफर लाई है. इस ऑफर के तहत आपको कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए फ्री मोबाइल रिचार्ज कूपन मिलेगा. कैसे आइए जानते हैं.
यह शानदार ऑफर पेप्सिको इंडिया लेकर आया है. इसके लिए कंपनी ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप की है. अब अगर आप Pepsi,Mountain Dew,7Up,Mirinda,Slice या Tropicana से बोतल खरीदते हैं तो आपको 10 या 20 रुपये का एयरटेल रिचार्ज कूपन फ्री मिलेगा. दोनों कंपनियों ने कहा, "भारत में कनेक्टिविटी और इंटरनेट एक्सेस की मांग लगातार बढ़ रही है क्योंकि उपयोगकर्ता अपना काफी समय ऑनलाइन गेमिंग, मनोरंजन और कंटेंट स्ट्रीमिंग पर बिताते हैं." 30 जून को खत्म हुई एयरटेल की तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल मोबाइल डेटा इस्तेमाल में 16.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान प्रति उपयोगकर्ता मोबाइल डेटा का मासिक उपयोग 19.5 जीबी था.
फेस्टिव सीजन है टारगेट
पेप्सिको इंडिया ने कहा कि जैसे-जैसे लोगों ने बाहर जाना शुरू किया है, वैसे-वैसे घर के बाहर पेय पदार्थों की खपत बढ़ी है. कोरोना महामारी और नियमों के चलते इसमें काफी कमी आई थी, लेकिन अब एक बार फिर से पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है. दोनों कंपनियों ने इस ऑफर को फेस्टिव सीजन से ठीक पहले लॉन्च किया है. इस ऑफर के साथ कंपनियां त्योहारी सीजन में बेहतर बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही हैं.
कैसे मिलेगा ऑफर?
ऑफर के बारे में बात करते हुए कंपनी के मार्केटिंग और कम्युनिकेशन के डॉयरेक्टर शाश्वत शर्मा ने कहा, “यह ऑफर थैंक्स ऐप पर यूजर्स के लिए शानदार लाभ अनलॉक करेगा और उन्हें इस त्योहारी सीजन में एयरटेल के नेटवर्क पर मनोरंजन और सामाजिक कनेक्शन की दुनिया का आनंद लेने में सक्षम करेगा. इस साझेदारी को और बड़ा बनाने के लिए दोनों कंपनियां टीवी, डिजिटल, आउटडोर और सोशल मीडिया पर 360 डिग्री कैंपेन करेंगी.