
त्योहारों के मौसम को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने लखनऊ में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है. टीम ने अब तक 13,256 किलो खाद्य पदार्थ सीज किए और 763 किलो खराब व मिलावटी सामान को मौके पर नष्ट कराया. अधिकारियों का कहना है कि इस अवधि में लगातार निगरानी और छापेमारी अभियान जारी रहेगा ताकि बाजार में मिलावटी वस्तुओं की बिक्री रोकी जा सके.
विभिन्न इलाकों में लिए गए खाद्य नमूने
जांच के दौरान टीम ने हजरतगंज की इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्रा.लि. से घी, बेसन, तेल और मैदा के नमूने लिए. वहीं उदयगंज स्थित माता वैष्णो टी स्टॉल से चाय का सैंपल, पारा के महाकाल वेज रेस्टोरेंट एंड स्वीट शॉप से पनीर का नमूना और चिनहट बाजार के मोहम्मद वारिश स्वीट्स से बताशे का सैंपल एकत्र कर प्रयोगशाला भेजा गया. नाका हिन्डोला की खोया मंडी में जांच के दौरान करीब 50 किलो खराब खोया मिला, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया.
बड़ी मात्रा में सीज हुआ मिलावटी माल
फैजाबाद रोड स्थित श्रीराम स्वरूप कोल्ड स्टोरेज एंड एलाइड इंडस्ट्रीज में टीम ने 50 किलो चिलगोजा और 663 किलो खजूर नष्ट कराए. इसके अलावा हरिराम एंड संस के 1859 पैकेट खड़े मसाले सीज किए गए. मोहिबुल्लापुर के गोकुल एग्रो रिसोर्सेस लिमिटेड से महक ब्रांड पाम ऑयल की 392 टिन और वाइट लाइफ रिफाइंड सोयाबीन ऑयल की 1268 बोतलें जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई जा रही है.
अमीनाबाद में मिला मिलावटी तेल
अमीनाबाद रोड स्थित मंगलम एग्रोटेक पर छापेमारी में बावर्ची ब्रांड वनस्पति और रिफाइंड पामोलिन तेल के 334 टिन सीज किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 6.64 लाख रुपए है. पूरे अभियान के दौरान FSDA टीम ने 25 लाख रुपए से अधिक का माल सीज किया और 4 लाख रुपए से ज्यादा के खाद्य पदार्थ नष्ट कर दिए.
त्योहारों में मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सहायक आयुक्त (फूड एंड सेफ्टी) रेखा ने बताया कि लगातार चेकिंग और सैंपलिंग अभियान चलाया जा रहा है. मिलावटी सामान पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि त्योहारों में मिलावटी और खराब खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.