

उत्तर प्रदेश की तेज तर्रार अफसर और गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास आगरा में रैंप पर कैटवॉक करती हुई दिखाई दीं. अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल यूपी के आगरा में खादी को बढ़ावा देने के लिए फैशन शो का आयोजन हुआ और इस मौके को गाजियाबायद की एडीएम ऋतु सुहास खास बना दिया. ऋतु सुहास सुहास रैंप पर खादी को प्रमोट करती नज़र आई.
ऋतु सुहास ने ही करवाया फैशन शो का आयोजन
दरअसल, आगरा में ऋतु सुहास ने खादी ग्रामोद्योग और खादी पहनावे को बढ़ावा देने के लिए एक फैशन शो का आयोजन करवाया. इस फैशन शो में सभी फीमेल मॉडलों ने खादी के कपड़े पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया. इस दौरान आयोजन करने वाली ऋतु सुहास ने भी कैटवॉक किया.
हम खुद को करेंगे प्रमोट : ऋतु सुहास
फैशन शो के बारे में ऋतु सुहास ने कहा कि , "केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार खादी को बढ़ावा देने की कोशिशों में लगातार लगी हुई है. इस कार्यक्रम का मकसद भी खादी को लोगों की नजर में लाना है, ताकि लोग अपने कल्चर की तरफ आकर्षित हों. " ऋतु ने आगे कहा, "खादी का मतलब सिर्फ कुर्ता, पायजामा ही नहीं बल्कि आज जिस तरह के भी ड्रेस चाहिए, सब उपलब्ध हैं. अगर हम खुद को प्रमोट नहीं करेंगे तो हमें कौन प्रमोट करेगा? पूरी दुनिया में खादी से अछूती नहीं है तो हम इससे क्यों भागें?"
मिसेज इंडिया-2019 रह चुकीं पीसीएस अफसर ऋतु सुहास
ऋतु सुहास 2004 बैच की पीसीएस अफसर हैं. ऋतु सुहास ने अफसर होते हुए मिसेज इंडिया-2019 का खिताब भी जीता है. ऋतु सुहास की एक और खासियत ये है कि उन्होंने अपनी एक सहेली के के नोट्स से सेल्फ स्टडी करके ये मुकाम हासिल किया है. ऋतु सुहास गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के डीएम सुहास एलवाई की पत्नी है.