
दुनियाभर में 1 जून को ग्लोबल पेरेंट्स डे मनाया जाता है. यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि हमें इस दिन उन लोगों को स्पेशल फील कराने का मौका मिलता है जिन्होंने हमें जन्म दिया और पाला. जन्म लेने के बाद से हर मोड़ पर माता-पिता आपका साथ देते हैं और आपको एक जिम्मेदार इंसान बनने में आपकी मदद करते हैं. माता पिता के सम्मान में आयोजित इस दिन को मनाने का ऐलान साल 2012 में यूएन जनरल असेंबली में किया गया था. आप अपने पेरेंट्स को इस दिन खास तोहफा देकर भी उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.
क्या है इतिहास?
इस दिन की स्थापना 1994 में हुई थी. इस दौरान लोग ज्यादा से ज्यादा आत्म क्रेंद्रित हो रहे थे और माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे थे. तब उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पारिवारिक प्रतिबद्धता और माता-पिता के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए माता-पिता दिवस मनाने के लिए एक कांग्रेस के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया था. इस विचार को यूनिफिकेशन चर्च, सीनेटर ट्रेंट लॉट ने समर्थन दिया और बिल को सीनेट में पेश किया गया. बिल पास हुआ और इसकी आधिकारिक घोषणा 1 जून साल 2012 में यूएन जनरल असेंबली में हुई.
क्या है ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स?
ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य बच्चों के जीवन में माता-पिता की भागीदारी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. यह हर साल 1 जून को मनाया जाता है. बच्चे के विकास और खुशहाली में माता-पिता की विशेष भागीदारी होती है. यह माता-पिता और बच्चों के बीच सकारात्मक संबंध बनाने, उन्हें जिम्मेदार बनाने और अपने स्वयं के मूल्यों और विश्वासों के बारे में सीखने में मदद करता है.
क्या है थीम और महत्व?
हर साल की तरह इस साल भी ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स के लिए एक खास थीम रखी गई है. इस साल की थीम 'फैमिली अवेयरनेस' है. माता-पिता बच्चे के जन्म के बाद से ही उनके पालन-पोषण से लेकर हर चीज का ख्याल रखते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पेरेंट्स का सम्मान करें और उन्हें अहसास दिलाए कि उनका होना आपके जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है.
इसके अलावा हम आपको कुछ आइडियाज़ सुझाएंगे जिनकी मदद से आप अपने पेरेंट्स के लिए उनका ये दिन और भी खास बना सकते हैं. इससे आपके बीच आपसी प्रेम और ज्यादा बढ़ेगा और रिश्तों को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
सरप्राइड डिनर करें प्लान
आजकल के समय में बच्चे अपने पेरेंट्स को उतना टाइम नहीं दे पाते जिसकी उन्हे चाहत होती है. बिजी लाइफ और वर्क लोड की वजह से बच्चों को अपना काफी समय ऑफिस के काम में ही व्यतीत करना पड़ता है. ऐसे में आज बेहद खास मौका है अपने पेरेंट्स को स्पेशल फील करवाने का, तो आज ही पूरे परिवार के साथ डिनर प्लान करें और उन्हें इम्पोर्टेंट फील करवाएं.
फैमिली वीडियो के साथ मेसेज भेजें
अक्सर हम अपने पेरेंट्स से प्यार तो करते हैं लेकिन उनके प्रति इसे जता नहीं पाते और संकोच करते हैं. पेरेंट्स डे पर आपके पास मौका है कि आप कुछ स्पेशल फैमिली वीडियो बनाकर अपने माता-पिता को भेजे जिसमें एक खूबसूरत मेसेज हो जो उनके दिल को छू जाए. वीडियो मेसेज इसके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है.
साथ में ट्रिप पर जाएं
अगर आप बिजी लाइफ होने की वजह से अपने पेरेंट्स को समय नहीं दे पाते, तो आज के दिन उन्हें ट्रिप पर ले जाएं. आप चाहें तो ट्रिप को अपनी छुट्टियों के हिसाब से भी प्लान कर सकते हैं, लेकिन अगर आज के दिन उन्हें इस बारे में बताया दिया जाए या टिकट्स के जरिए सरप्राइज दिया जाए तो यह और भी बेहतर होगा.