scorecardresearch

Vande Bharat train Update: वंदे भारत यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब ट्रेन छूटने से सिर्फ 15 मिनट पहले तक मिलेगी टिकट

अगर यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो जाती है, तो वंदे भारत में टिकट की मारामारी काफी हद तक खत्म हो जाएगी. अब अचानक प्लान बदलने पर भी आप तेज रफ्तार, लग्जरी वंदे भारत ट्रेन में सफर का मजा ले पाएंगे.

Vande Bharat Indian Railways Vande Bharat Indian Railways

वंदे भारत ट्रेनें अब सिर्फ स्पीड और लग्जरी के लिए ही नहीं, बल्कि यात्रियों की सुविधा के लिए भी नई मिसाल बनने जा रही हैं. भारतीय रेलवे वंदे भारत को लेकर एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है, जो आपके आखिरी मिनट के सफर को भी आसान बना देगा.

क्या है नई सुविधा?

रेलवे ने योजना बनाई है कि ट्रेन के रवाना होने से महज 15 मिनट पहले तक टिकट बुक की जा सकेगी. फिलहाल साउथ रेलवे में चलने वाली 8 वंदे भारत ट्रेनों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया गया है.

अगर परिणाम बेहतर रहे और टिकट बुकिंग में बढ़ोतरी देखी गई, तो देशभर की सभी वंदे भारत ट्रेनों में यह सुविधा लागू हो जाएगी. इसका मतलब, अब आखिरी समय में भी यात्रा की प्लानिंग कर पाना संभव होगा.

आरक्षण चार्ट में भी बदलाव

इसके साथ ही रेलवे एक और अहम बदलाव करने जा रहा है. अभी वंदे भारत ट्रेनों का आरक्षण चार्ट 4 घंटे पहले बनता है, लेकिन जल्द ही इसे 8 घंटे पहले बनाने की योजना है.

इससे यात्रियों को सीट उपलब्धता और बुकिंग के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा, और टिकट बुकिंग सिस्टम और भी पारदर्शी होगा.

यात्रियों को क्या फायदा होगा?

  • आखिरी मिनट में टिकट बुकिंग- 15 मिनट पहले तक बुक कर सकेंगे टिकट
  • चार्ट पहले बनने से- सीट स्टेटस पहले पता चल जाएगा
  • हर ठहराव स्टेशन से बुकिंग- अब सिर्फ शुरुआती स्टेशन ही नहीं, बल्कि ट्रेन के रुकने वाले सभी स्टेशनों पर टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी
  • खाली सीट का बेहतर इस्तेमाल- अनबुक्ड सीटें आखिरी समय में भी बिक सकेंगी

अभी की स्थिति में क्या दिक्कत है?

वर्तमान व्यवस्था में चार्ट बनने के बाद यात्री केवल उन स्टेशनों से वर्तमान टिकट ले सकते हैं, जहां चार्ट तैयार होता है. इस वजह से, खाली सीटें होते हुए भी कई यात्री टिकट नहीं ले पाते.

नई व्यवस्था में यह समस्या खत्म हो जाएगी क्योंकि हर स्टॉपेज स्टेशन से बुकिंग संभव होगी, चाहे वो ऑनलाइन हो या स्टेशन काउंटर से.

अगर यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो जाती है, तो वंदे भारत में टिकट की मारामारी काफी हद तक खत्म हो जाएगी. अब अचानक प्लान बदलने पर भी आप तेज रफ्तार, लग्जरी वंदे भारत ट्रेन में सफर का मजा ले पाएंगे.