Groom Flees Wedding
Groom Flees Wedding एमपी के छतरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नौगांव रोड स्थित शांति मैरिज हाउस में रविवार रात को एक शादी का मामला दहेज की वजह से विवाद में बदल गया. टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र से आई दुल्हन के परिवार ने अपनी बेटी नीतू की शादी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड के रहने वाले गौरव से तय की थी. सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जयमाला के बाद दूल्हा पक्ष ने दहेज के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया.
अचानक दस लाख रुपये की मांग करने लगे लड़के वाले
जानकारी के अनुसार, दूल्हे के पिता ने शादी के बाद अचानक दस लाख रुपये की मांग कर दी. दुल्हन के परिवार ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया. दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के पिता के हाथ-पांव जोड़कर मिन्नतें की, लेकिन दूल्हा और उसके परिवार ने किसी तरह की नरमी नहीं दिखाई. इसी के चलते दूल्हा शादी के मंडप से फरार हो गया.
मेहंदी लगाए दुल्हन करती रही इंतजार
बेचारे दुल्हन और उसके परिवार के लिए यह घटना किसी सदमे से कम नहीं थी. दुल्हन के परिजन भावनाओं में टूट गए और उनकी आंखों के आंसू नहीं रुक रहे थे. गुस्से और नाराजगी में दुल्हन पक्ष ने शांति मैरिज हाउस के बाहर हाईवे पर बैठकर सड़क जाम लगा दिया. जाम लगते ही आसपास का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
शादी में खर्च किए 11 लाख से ज्यादा
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. दुल्हन के परिजनों का कहना है कि शादी में उन्होंने 11 लाख से अधिक रुपये खर्च किए थे, लेकिन दूल्हे का लालची पिता अब दस लाख रुपये और की मांग कर रहा था. इसी वजह से शादी का माहौल बिगड़ गया और बारात लौटने को मजबूर हो गई. दुल्हन के परिजन पुलिस से मांग कर रहे हैं कि दूल्हा पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
- लोकेश चौरसिया की रिपोर्ट