
हरियाणा की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य सरकार 'दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना' 25 सितंबर से लागू करेगी. इस योजना के तहत योग्य महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी.
यह फैसला हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद लिया गया. मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि इस योजना की शुरुआत 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर की जाएगी.
योजना की प्रमुख बातें
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह योजना महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शुरुआत में यह योजना कम आय वाले परिवारों पर केंद्रित होगी, लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा.
----------End----------