scorecardresearch

Heavy Monsoon Rains: धौलपुर में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदियां-तालाब उफान पर

बारिश और जलभराव के कारण जिले में हालात गंभीर बने हुए हैं. प्रशासन ने लोगों को नदी-नाले पार करने से मना किया है और बचाव कार्यों में जुटा है. लोगों से सावधानी बरतने और प्रशासन की सलाह मानने की अपील की गई है.

Heavy Monsoon Rains Heavy Monsoon Rains
हाइलाइट्स
  • बारिश की वजह से लोगों का जीना दूभर

  • मनियां कस्बे में भरा पानी

राजस्थान के धौलपुर जिले में मानसून ने जमकर कहर बरपाया है. जिले में एक माह में अब तक 70 फीसदी बारिश हो चुकी है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. खासकर मनियां कस्बे में बुधवार को हुई तेज बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं.

मनियां कस्बे में भरा पानी, लोगों का जीना दूभर
मनियां कस्बे के बाजार, गली-मोहल्लों में घुटनों तक पानी भर गया है. इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. दुकानों में पानी घुसने से व्यापार प्रभावित हुआ है. वहीं नेशनल हाइवे 44 पर भी जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. पानी इतना गहरा था कि वाहन चालकों को अन्य रास्ते अपनाने पड़े. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवे के दोनों ओर नाले और गड्ढे बने हैं, लेकिन हाइवे प्रशासन की तरफ से इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा.

सड़कें तालाब बनीं, घंटों जाम में फंसे रहे लोग
मनियां कस्बे में हुई यह बारिश अब तक की सबसे तेज और अधिक मात्रा में रही. मुख्य बाजार और हाइवे पर डेढ़ से दो फीट तक पानी जमा हो गया. मांगरोल रोड, फूलपुर रोड और तहसील रोड पर भी जलभराव हुआ, जिससे नेशनल हाइवे तालाब जैसा नजर आया और घंटों जाम लगा रहा.

नदी-तालाबों में पानी का स्तर बढ़ा
15 जून से शुरू हुए मानसून ने धौलपुर में नदियों, तालाबों और बांधों को भरने का काम शुरू कर दिया है. जिले से गुजरने वाली चंबल नदी, पार्वती नदी, उतंगन नदी, पार्वती बांध, रामसागर बांध, उर्मिला सागर बांध, तालाबशाही बांध पूरी क्षमता से भरने के कगार पर हैं.

धौलपुर में अब तक कितनी हुई बारिश
धौलपुर जिले में मानसून का सीजन 15 जून से 30 सितंबर तक चलता है. इस दौरान औसतन 650 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस साल अब तक 459 मिमी बारिश हो चुकी है. लगातार बारिश के चलते बांध, तालाब और एनीकट ओवरफ्लो हो गए हैं. नदियों की रफ्तार बढ़ गई है और पुलों के ऊपर पानी की चादर बिछी हुई है.

पुल के ऊपर पानी बहने से दो दर्जन से अधिक गांव का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. फिर भी कुछ लोग जोखिम उठाकर नदी पार करने की कोशिश करते हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. सोमवार को बाड़ी और सैंपऊ क्षेत्र में अलग-अलग तीन घटनाओं में तीन लोग नदियों में बह गए. बारिश के कारण अब तक जिले में चार मौतें हो चुकी हैं.

जिले में स्थिति गंभीर, प्रशासन अलर्ट पर
बारिश और जलभराव के कारण जिले में हालात गंभीर बने हुए हैं. प्रशासन ने लोगों को नदी-नाले पार करने से मना किया है और बचाव कार्यों में जुटा है. लोगों से सावधानी बरतने और प्रशासन की सलाह मानने की अपील की गई है.

-उमेश मिश्रा की रिपोर्ट