
मौसम विभाग के अनुसार, आज के लिए दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही तूफानी हवाओं और बिजली गरजने की चेतावनी भी दी गई है. बता दें कि इन तूफानी हवाओं की रफ्तार 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. इस तरह का मौसम खासतौर पर राजधानी में सुबह के समय देखने को मिलेगा.
मिलेगी गर्मी से राहत
तूफानी हवाओं और बारिश के कारण दिल्ली का पारा कम होने के आसार है. गर्मी से राहत केवल दिल्ली को ही नहीं बल्कि दिल्ली की सीमा से लगे अन्य राज्यों को भी मिलेगी. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर से कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखी गई.
अगले दो घंटे होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ड जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में आज तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की बात कही है. आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बारिश भी हुई है. बारिश भी इस कदर कि लोगों को सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. और हालातों को तेज हवाओं ने और खराब बना दिया.
कितना गिरेगा पारा
अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस तरह का मौसम आज पैदा हुआ है उससे करीब अगले कुछ दिन के लिए पारा 40 डिग्री के नीचे ही रहने वाला है. दरअसल इस बेमौसम बारिश का कारण है दिल्ली और पालम के ऊपर से गुजरता हुआ बादल जिसने तेज हवा के साथ बारिश के हालात बनाए.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली, तेज हवाओं और ओलावृष्टि/वर्षा के साथ तेज तूफान की भविष्यवाणी की गई है.