scorecardresearch

Punjab Flood Relief: पंजाब में बाढ़ से हालात खराब, आपदा के बीच सेवा की मिसाल बनी AAP, आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे

भारी बारिश की वजह से पंजाब के कई इलाके बाढ़ ग्रस्त हैं. इन इलाकों में राहत बचाव कार्य चल रहा है. राहत कार्य में आम आदमी पार्टी भी सक्रिय है. बाढ़ राहत में आम आदमी पार्टी यूथ और पार्टी महिला विंग सबसे आगे है. इसके अलावा सरकार ने संकट से निपटने के लिए पूरी कैबिनेट को फील्ड पर उतार दिया है.

Flood in Punjab (Photo Credit: PTI) Flood in Punjab (Photo Credit: PTI)
हाइलाइट्स
  • पंजाब में बाढ़ से कई जिलों में हालात खराब

  • राज्य में इतिहास की सबसे बड़ी बाढ़

देश में कई राज्य भारी बारिश की वजह से संकट में हैं. पंजाब में बाढ़ से खराब हालात हैं. पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को नई गति देने के लिए आम आदमी पार्टी की यूथ विंग और महिला विंग लगातार ज़मीनी स्तर पर सक्रिय है. नाभा से लेकर पठानकोट और गुरदासपुर तक, राहत सामग्री से भरे वाहन लेकर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों तक पहुंच रहे हैं. यह सिर्फ़ राजनीतिक प्रतिबद्धता नहीं बल्कि पंजाबियत की असली ताकत है.

बाढ़ राहत में AAP

पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में यूथ क्लब के नौजवान सदस्य कंधों पर बोरे उठाकर राहत सामग्री गांव-गांव पहुंचा रहे हैं. वहीं महिला विंग की कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच जाकर महिलाओं और बच्चों की विशेष ज़रूरतों का ध्यान रख रही हैं. यह दृश्य न सिर्फ़ मानवीय सेवा का प्रतीक है बल्कि यह दिखाता है कि राजनीति सिर्फ सत्ता तक सीमित नहीं है बल्कि समाज की सेवा का माध्यम भी हो सकती है.

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को ज्यादा प्राथमिकता दी है. मान सरकार ने प्रशासन से लेकर पूरी कैबिनेट को फील्ड पर उतारकर यह संदेश दिया है कि पंजाब अकेला नहीं है, सरकार और समाज मिलकर हर संकट का सामना करेंगे. राहत कार्यों में यूथ और महिला विंग की यह भागीदारी इस बात की गवाही है कि आम आदमी पार्टी पंजाब के युवाओं और महिलाओं को सिर्फ़ मंच नहीं देती, बल्कि उन्हें सामाजिक बदलाव का वाहक भी बनाती है. 

पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में उनकी मौजूदगी ने पीड़ित परिवारों को यह भरोसा दिलाया है कि पंजाब की जनता अपने लोगों को कभी अकेला नहीं छोड़ेगी. यह आपदा एक अवसर भी बन गई है, पंजाब की सामूहिक चेतना को और मजबूत करने का है. मान सरकार और आम आदमी पार्टी की टीमों ने यह साबित किया है कि जब भी पंजाब पर संकट आता है तो राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा पहले होती है.

Flood Relief

भारत में क्यों रही भारी बारिश?

भारत में हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश के पीछे कई वैज्ञानिक और पर्यावरणीय कारण हैं. इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं. मॉनसून का असामान्य सक्रिय होना भी एक बड़ा कारण है. दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य से ज्यादा सक्रिय रहा है.

  • भारत में अधिक बारिश की वजह अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाएं भी हैं जिससे बारिश सामान्य से तेज हो रही है.
  • क्लाइमेट चेंज भी ज्यादा बारिश का बड़ा कारण है. ग्लोबल वार्मिंग की वजह से वातावरण में नमी  ज्यादा हो गई है. ज्यादा नमी का मतलब है कि जब बादल फटते हैं या बारिश होती है तो पानी सामान्य से कई गुना अधिक गिरता है.
  • वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जब मानसून की हवाओं से टकराता है तो भारी बारिश और बाढ़ की संभावना बढ़ जाती है. ये भी हेवी रेनफॉल की वजह हो सकता है. इस बार लगातार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस मानसून से जुड़े रहे.
  • हिंद महासागर और अरब सागर का तापमान सामान्य से ज्यादा होने पर अधिक बारिश होती है. गर्म समन्दर से अधिक नमी उठकर एटमॉस्फेयर में पहुंची और भारी बारिश हुई.
  • कभी एल नीनो और ला नीना जैसी समुद्री घटनाएं मौसम को प्रभावित करती हैं. इसकी वजह से कहीं सूखा तो कहीं ज्यादा बारिश होती है.
  • हिमालयी और पहाड़ी क्षेत्रों में जब बादल अटकते हैं तो वहां सामान्य से ज्यादा बारिश होती है. मैदानों में नदियों के उफान और जल भराव की वजह से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो जाती है.