IMD Weather Report of 10 January
IMD Weather Report of 10 January
IMD के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत सहित बिहार में आने वाले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. खासकर दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार के कई हिस्सों में देखने की क्षमता काफी कम रहने वाली है. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है. लोगों को सुबह के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
दिल्ली NCR और यूपी में ठंड का असर
दिल्ली NCR के साथ पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रह सकती है. दिन के समय धूप निकलने के बावजूद लोगों को गलन महसूस होगी. घने कोहरे के कारण सुबह और रात में ठंड का असर ज्यादा महसूस हो सकता है. घर से निकलते वक्त जरूरी सावधानियां जरूर बरतें.
राजस्थान से बिहार तक रहेगी शीत लहर की स्थिति
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 2 से 3 दिनों के बीच शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में दिन के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित रह सकता है. खुले इलाकों में काम करने वाले लोगों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है.
कई राज्यों में शीत लहर से अलर्ट
हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और ओडिशा के कुछ इलाकों में आने वाले 10 से 11 जनवरी के दौरान शीतलहर चलने की बहुत भाड़ी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
वहीं उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में 10 जनवरी मतलब आज और राजस्थान में 11 से 14 जनवरी के दौरान शीतलहर का असर देखने को मिलेगा.
बढ़ सकती है हवा की रफतार
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहन अवदाब देखने को मिल रहा है. इसके चलते से आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है, खासकर पूर्वी और तटीय इलाकों में. मौसम विभाग ने इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने के लिए बोला है. अगर यह दबाव बढ़ता है तो बिहार, झारखंड और बंगाल से सटे राज्यों में हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटा रह सकती है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होगा और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें