scorecardresearch

Ayodhya: विवाहित महिला से मिलने पहुंचा प्रेमी, गांव वालों ने करा दी शादी.. विदेश में रह रहे पति ने भी फोन पर दी अनुमति

चोर की खोज में हाथ लगा विवाहित महिला का प्रेमी. जिसके बाद मामला पहुंचा कोतवाली. दोनों पक्षों में हुई सहमति और हो गया विवाह.

Representative Image Representative Image

अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा महिला से मिलने उसका प्रेमी पहुंचा. जब गांव वालों को उसे देखा तो पूरे गांव की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई. इस अनोखे फैसले में न सिर्फ प्रेमिका के पति बल्कि उसके ससुर ने भी खुशी-खुशी अपनी सहमति दी.

क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, गांव का निवासी आलीम पुत्र मुनीर देर रात अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इधर गांव में किसी चोर के घुसने की आशंका से लोग खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान महिला ने अपने प्रेमी आलीम को बेड के अंदर छिपा लिया. जब घरवालों और ग्रामीणों को शक हुआ तो बेड खुलवाया गया, जहां से आलीम बाहर निकला. इसके बाद पूरे गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया.

पति ने दी शादी की इजाज़त
घटना की शिकायत महिला के ससुर द्वारा पूराकलंदर थाने में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया. थाने में बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बन गई. महिला का पति विदेश में रहता है. उसने फोन पर अपनी पत्नी और प्रेमी की शादी के लिए रजामंदी दी और दोनों को नई जिंदगी की शुभकामनाएं भी दीं. वहीं, ससुर ने भी बहू के प्रेमी से विवाह पर खुशी जाहिर करते हुए किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करने की लिखित अपील पुलिस को सौंपी.

इसके बाद गांव की मौजूदगी में प्रेमी आलीम और महिला का विवाह संपन्न कराया गया. इस अनोखी सहमति-शादी को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है और लोग इसे आपसी समझदारी का एक दुर्लभ उदाहरण मान रहे हैं. यह पूरा मामला पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव का है, जो इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

- मयंक शुक्ला की रिपोर्ट