scorecardresearch

ICAI CA result 2021: सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

परीक्षाएं देश के 190 से अधिक जिलों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गईं. फाउंडेशन परीक्षा 13,15,17 और 19 दिसंबर को आयोजित की गई थी.

सीए फाइनल का रिजल्ट जारी सीए फाइनल का रिजल्ट जारी
हाइलाइट्स
  • दिसंबर 2021 में आयोजित हुई थी परीक्षा

  • ऑफलाइन मोड में आयोजित हुईं थी पुरीक्षाएं

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, ICAI ने CA फाइनल रिजल्ट 2021 और CA फाउंडेशन रिजल्ट 2021 घोषित किया. परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी और परिणाम अब विभिन्न वेबसाइटों icai.nic.in, icaiexam.icai.org और caresults पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. 

ऑफलाइन मोड में हुईं थी परीक्षाएं

सीए फाइनल ओल्ड एंड न्यू कोर्स और सीए फाउंडेशन 2021 दिसंबर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों की मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है और अब यह icai.nic.in पर उपलब्ध है. परीक्षाएं देश के 190 से अधिक जिलों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गईं. फाउंडेशन परीक्षा 13,15,17 और 19 दिसंबर को आयोजित की गई थी. पुराने और नए दोनों पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम परीक्षा 5 दिसंबर और 19 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी. 

फाउंडेशन और अंतिम परीक्षा (पुराने पाठ्यक्रम और नए पाठ्यक्रम) के उम्मीदवार भी रिजल्ट ई-मेल की मदद से देख सकते हैं. उम्मीदवारों को वेबसाइट यानी icaiexam.icai.org पर रिक्वेस्ट दर्ज करनी होगी. 

कैसे देखें रिजल्ट

  1. आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.ica.org, icai.nic.in या caresults.icai.org पर जाएं. 
  2. खुलने वाली नई विंडो पर, उस परिणाम का चयन करें जिसे आप देखना चाहते हैं – सीए फाइनल रिजल्ट 2021 या सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2021. 
  3. नई विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डिटेल डाले. इसके बाद अपना रिजल्ट देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.

टेस्ट पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. 

ये भी पढ़ें: