scorecardresearch

Weather Update: मई में आंधी, बारिश और तेज हवाओं से तापमान में आएगी गिरावट, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

मौसम विभाग द्वारा जारी महीने के पूर्वानुमान के अनुसार, इस बार हीटवेव के दिन सामान्य तौर पर 1 से 3 दिनों के बजाय 2 से 7 दिनों तक रह सकते हैं.

Weather Update Weather Update

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि इस साल मई महीने में देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान और हीटवेव कुछ दिनों तक सामान्य से थोड़ी कम रह सकती है.इस महीने में तेज गरज-चमक के साथ आंधी, बादल छाए रहना, बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने जैसी घटनाएं होने की संभावना है.

इससे गर्मी में कुछ राहत मिलेगी और तापमान काबू में रह सकता है. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आने के कारण दक्षिण भारत में बारिश होगी. साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत को 7 मई तक प्रभावित करेगा. इससे इन क्षेत्रों में सामान्य से ज्यादा बारिश और कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.

तेज गर्मी से मिल सकती है राहत 
राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगा-पट्टी वाले पश्चिम बंगाल, उत्तर ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में बारिश होने की संभावना है, जिससे इन इलाकों को तेज गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. महापात्रा ने बताया, "आंधी-तूफान के बाद तापमान 4–5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, जिससे इन क्षेत्रों में मई के महीने में गर्मी थोड़ी कम महसूस हो सकती है."

सम्बंधित ख़बरें

मौसम विभाग ने कहा है कि मई महीने में देशभर में औसत से ज्यादा बारिश हो सकती है, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत को छोड़कर. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि गर्मी बिल्कुल नहीं होगी. IMD ने कहा है कि मई में कुछ दिनों के लिए लू और गर्म मौसम की स्थिति बनी रहेगी, क्योंकि भारत में गर्मी सबसे ज्यादा मई में ही पड़ती है.

सामान्य से ज्यादा तापमान 
मई में पूरे भारत में सामान्य से ज्यादा तापमान रहने की संभावना है, लेकिन केरल, तमिलनाडु, तटीय और दक्षिण कर्नाटक, झारखंड, पूर्वी बिहार और पश्चिम बंगाल में तापमान सामान्य के आसपास रह सकता है. वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, मध्य और पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में 2–7 दिन तक लू चलने के आसार हैं.

इसके अलावा IMD ने बताया कि मई में रात का तापमान (न्यूनतम तापमान) भी सामान्य से ज्यादा रहेगा. खासतौर पर महाराष्ट्र का तटीय क्षेत्र, गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में रातें काफी गर्म रह सकती हैं. हर साल मई के मध्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून अंडमान सागर पहुंच जाता है. इस साल मानसून का सामान्य समय पर आना और भारत में आगे बढ़ना संभव है.

इससे पहले अप्रैल महीना उत्तर-पश्चिम भारत के लिए अधिकतम तापमान के हिसाब से चौथा और न्यूनतम तापमान के हिसाब से पांचवां सबसे गर्म रहा. यहां अप्रैल में औसतन 35.8% कम बारिश हुई, यानी यह इलाका सबसे सूखा रहा.