
IMD Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने इस साल अप्रैल से जून तक लिए मौसम की भविष्यवाणी की है. विभाग के कहा है कि इस साल इन तीन महीनों भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. इसके अलावा ये भी कहा है कि उत्तर -पश्चिम के कुछ इलाकों में लू का भी सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की चेतावनी से मई जून में पड़ने वाली गर्मी का अभी से डर सताने लगा है.
पीटीआई के अनुसार, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिक तापमान रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि अप्रैल से जून तक, विशेष रूप से मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के इलाकों में दिन के समय तापमान सामान्य से अधिक रहेगा.
गर्मी के साथ लू चलने की भी संभावनाएं
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में गर्मी के दिनों में लू चलने का अनुमान लगाया जा रहा है. यदि ऐसा होता है तो इस बार भी किसान सूखे का शिकार हो सकते हैं.
इन इलाकों में मिल सकती है कुछ राहत
आईएमडी ने कहा है कि 2023 के अप्रैल से जून के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में गर्मी सामान्य रह सकती है, लेकिन बाकी इलाकों में गर्मी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही. मौसम विभाग की इस चेतावनी ने लोगों को अभी से डरा दिया है.