
नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 3.26 करोड़ रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी कुमार निवासी लखनऊ, दुर्गेश कुमार निवासी लखनऊ और विकास कुमार निवासी उन्नाव के रूप में हुई है. साइबर क्राइम पुलिस ने इन आरोपियों को लखनऊ और उन्नाव से गिरफ्तार किया है.
कैसे किया शिकार?
जानकारी के मुताबिक 12 जून 2025 को सेक्टर-27 नोएडा निवासी पीड़ित ने शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने खुद को रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताकर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उससे 3.26 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए है. शिकायत मिलने के बाद थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया.
क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस के जांच के में सामने आया कि मुख्य आरोपी सन्नी कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित से की गई ठगी के 23 लाख रुपये अपने खाते में डलवाए थे. बाद में उसने यह रकम निकालकर अपने साथी विकास कुमार को दे दी, जिसने 1 लाख रुपये सन्नी को कमीशन के तौर पर दिए थे. इस रकम को सन्नी ने अपने दो अन्य साथियों दुर्गेश और विकास के साथ आपस में बांट लिया था. पुलिस के मुताबिक, इस साइबर ठगी के मामले में पहले ही 9 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
-भूपेंद्र चौहान की रिपोर्ट