scorecardresearch

Basti: बड़ी संख्या में मिलावटी बर्फी और खोया बरामद, लिया नष्ट करने का फैसला.. जेसीबी से दफनाया जमीन में

दिवाली को देखते हुए मिलावटी खोया और बर्फी का व्यापार और ज्यादा बढ़ गया है. लोगों को इससे दूर करने के लिए और बचाने के लिए खाद्य विभाग की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है.

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ बस्ती का खाद्य महकमा इन दोनों अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है. जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है, क्योंकि दीपावली का त्योहार मिठाइयों का त्योहार भी माना जाता है. 

इस बड़े पर्व को लेकर मिलावटखोर बड़े पैमाने पर सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में वह नकली खोए से बनी मिठाइयों को बाजार में खपत करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं.

ऐसे में बस्ती में भी नकली खोए और नकली बर्फी की बड़ी खेप को खाद्य विभाग ने छापेमारी कर पकड़ा है. जिसमें 406 किलोग्राम खोया और 40 किलोग्राम नकली बर्फी बरामद की.

जिसको खाद्य विभाग ने JCB मशीन लगाकर जमीन में जमीनदोज कर दिया. इतना ही नहीं खाद्य विभाग ने जिले में संचालित एक मिठाई की फैक्ट्री पर भी छापेमारी की और वहां बने मिठाईयां का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए मुख्यालय पर भेज दिया.

जमीन में दफन की मिलावटी मिठाई
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज पर खाद्य विभाग को सूचना मिली कि नकली खोवा और मिलावटी बर्फी बस डिपो से आ रहा है और वह उतारने वाला है. सक्रियता दिखाते हुए खाद्य विभाग की टीम जैसे ही रोडवेज पर पहुंची तो मिलावट को नकली खोया और नकली बर्फी को छोड़ वहां से चंपत हो गए. 

इसके बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस बड़ी खेप को जप्त कर लिया और उसके नष्टिकरण के लिए जेसीबी मशीन बुलाकर उसे जमीन में दफन कर दिया.

जांच रिपोर्ट का है इंतजार
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चितरंजन कुमार ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि विभाग द्वारा 406 किलोग्राम नकली खोया और 40 किलोग्राम डोडा बर्फी को रोडवेज परिसर से जप्त किया है और नकली खेप को जेसीबी के माध्यम से जमीन खोदकर उसे जमीन के अंदर दफन कर दिया गया है. 

इतना ही नहीं खाद्य विभाग की ओर से अभियान चला कर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में स्थित एक मिठाई की फैक्ट्री पर भी छापा मारकर उसके नमूने भी एकत्रित किए हैं और मुख्यालय की प्रयोगशाला में उसे भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

-संतोष सिंह की रिपोर्ट