
सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल अचानक उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी पार्क पहुंचे तो स्कूल में कुछ पल के लिए माहौल बदल गया. जिलाधारी को अपने स्कूल में पाकर हर कोई अचंभे में आ जाता है. लेकिन वह वहां केवल निरीक्षण के मकसद से गए थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुद शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों से बातचीत की और ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल लिखकर हल करवाए.

बच्चों की कॉपी देखकर उन्होंने उनकी समझ को परखने की कोशिश की और अंग्रेज़ी को आसानी से सीखने का तरीका भी बताया. छात्र इस दौरान काफी उत्साहित दिखे और जिलाधिकारी की क्लास में पूरे ध्यान से जवाब देते नज़र आए.
शिक्षकों को दी हिदायत
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और पढ़ाई की मौजूदा स्थिति का बारीकी से मूल्यांकन किया. उन्होंने रजिस्टर की जांच इसलिए भी की क्योंकि कई बार शिक्षक क्लास के गोल रहते हैं.

उन्होंने भोजन और पेयजल की गुणवत्ता, साफ-सफाई व्यवस्था और कक्षाओं की स्थिति पर भी जानकारी ली. मनीष बंसल ने शिक्षकों से कहा कि पाठ्यक्रम को समय पर पूरा किया जाए और हर बच्चा यूनिफॉर्म में स्कूल आए, इस पर सख्ती से ध्यान दिया जाए.
दाखिले बढ़ाने का दिया आदेश
जिलाधिकारी ने बीएसए और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रयास तेज किए जाएं. साथ ही नियमित रूप से अभिभावक–अध्यापक बैठकें कराई जाएं. जिससे अभिभावकों को बच्चे की कमियां पता चल सकें और उन्हें दूर किया जा सके.

उन्होंने कहा कि बच्चों के शिक्षण कार्य को बेहतर तरीके से संचालित करना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि हर छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पा सके. निरीक्षण के दौरान बीएसए कोमल सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा.