आज 15 अगस्त है. जश्न-ए-आजादी का दिन है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम के 15 अगस्त के भाषण पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. इस बार पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित कर सकते हैं. इस दौरान वे ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम का जिक्र भी कर सकते हैं. पिछले साल 15 अगस्त को अपने 98 मिनट के संबोधन में, पीएम मोदी ने धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता और एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी. इस बार समारोह में देशभर से चुने गए 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 गांवों के सरपंचों को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. पूरी दिल्ली किले में तब्दील है. लाल किले पर हो रहे समारोह को आप www.gnttv.com पर देख सकते हैं. पीएम मोदी के भाषण और स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
परिश्रम में जो तपा है, उसने ही तो इतिहास रचा है... जिसने फौलादी चट्टानों को तोड़ा है, उसने समय को मोड़ा है- पीएम
50 साल पहले संविधान का गला घोंट दिया गया- पीएम
कृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से सूर्य के प्रकाश को रोक दिया था, तब अर्जुन ने जयद्रथ का वध करने की शपथ को पूरा किया था- पीएम
उन्होंने हमारे देश पर मिसाइल, ड्रोन से हमला किया, लेकिन हमने हर हमले को तिनके की तरह बिखेर दिया- पीएम
साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है, घुसपैठिए मेरे देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं- पीएम
जहां लाल रंग से रंग दिया गया था, वहां संविधान, कानून और विकास का तिरंगा फहरा दिया है- पीएम
पीएम मोदी का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, विकसित भारत रोजगार योजना आज से लागू
पीएम मोदी ने कहा कि लोग मुद्रा योजना से लोन लेकर कारोबार कर रहे हैं. सरकार के नियमों में बदलाव करना है. 2047 दूर नहीं है, एक-एक पल की कीमत है और हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते. ये आगे बढ़ने का अवसर है. बड़े सपने देखने का अवसर है. संकल्प के लिए समर्पित होने का अवसर है और जब सरकार और मैं स्वयं आपके साथ हूं तो हम नया इतिहास बना सकते हैं. हमारे MSME का लोहा दुनिया मानती है. हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है. हमें क्वालिटी में निरंतर नई ऊंचाइयों को छूना है.
शुभाशुं शुक्ला स्पेस से लौट चुके हैं और जल्द भारत आएंगे. हम अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. 300 स्टार्टअप स्पेस की दिशा में काम कर रहे हैं. हम ऑपरेशन गगनयान की तैयारी कर रहे हैं.
पेट्रोल-डीटल के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनान जरूरी. आज 11 वर्ष में सोलर इनर्जी 16 गुना बढ़ी है. नए डैम बनाए जा रहे हैं जिससे ग्रीन एनर्जी मिल सके. ऊर्जा के क्षेत्र में भारत न्यूक्लियर एनर्जी पर भी इनिशिएटिव ले रहा है. प्राइवेट सेक्टर को भी मिल सकेगी परमाणु उर्जा. 2047 तक इस क्षेत्र में काफी विकास हो जाएगा. देश का काफी धन जो नोजवानों के काम आता, किसानों के काम आता वह विदेशों को ऊर्जा के लिए देना पड़ा. समुद्र से तेल-गैस से भंडार को भी खोजने के लिए भारत मिशन शुरू करने जा रहा है. ऊर्जा, टेक्नोलॉजी या किसी भी क्षेत्र में खनिज की जरूरत है. इस जरूरी खनिजों की खोज की दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है.