scorecardresearch

Independence Day 2025 Red Fort Live Updates: पीएम मोदी का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, विकसित भारत रोजगार योजना आज से लागू

gnttv.com | नई दिल्ली | 15 अगस्त 2025, 9:12 AM IST

Independence Day 2025 Red Fort Live Updates: आज 15 अगस्त है. जश्न-ए-आजादी का दिन है. पूरा देश आजादी की 79वीं वर्षगांठ मना रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम के 15 अगस्त के भाषण पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं.

PM Modi PM Modi

आज 15 अगस्त है. जश्न-ए-आजादी का दिन है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम के 15 अगस्त के भाषण पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. इस बार पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित कर सकते हैं. इस दौरान वे ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम का जिक्र भी कर सकते हैं. पिछले साल 15 अगस्त को अपने 98 मिनट के संबोधन में, पीएम मोदी ने धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता और एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी. इस बार समारोह में देशभर से चुने गए 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 गांवों के सरपंचों को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. पूरी दिल्ली किले में तब्दील है. लाल किले पर हो रहे समारोह को आप www.gnttv.com पर देख सकते हैं. पीएम मोदी के भाषण और स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
 

9:12 AM (53 सेकंड पहले)

हमारा संविधान हमारे लिए प्रेरणा का केंद्र है- पीएम

Posted by :- shashi singh

50 साल पहले संविधान का गला घोंट दिया गया- पीएम
 

9:10 AM (3 मिनट पहले)

भारत मिशन सुदर्शन च्रक लॉन्च करेगा- पीएम

Posted by :- shashi singh
9:10 AM (3 मिनट पहले)

पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- shashi singh

कृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से सूर्य के प्रकाश को रोक दिया था, तब अर्जुन ने जयद्रथ का वध करने की शपथ को पूरा किया था- पीएम

9:08 AM (5 मिनट पहले)

2035 तक मैं राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार करना चाहता हूं- पीएम

Posted by :- shashi singh
Advertisement
9:08 AM (5 मिनट पहले)

देश को चुनौती से आगाह कर रहा हूं- पीएम

Posted by :- shashi singh
9:06 AM (7 मिनट पहले)

भारत युद्ध के हर नए तौर-तरीके से निपटने में सक्षम है- पीएम

Posted by :- shashi singh

उन्होंने हमारे देश पर मिसाइल, ड्रोन से हमला किया, लेकिन हमने हर हमले को तिनके की तरह बिखेर दिया- पीएम 
 

9:02 AM (11 मिनट पहले)

पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- shashi singh

साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है, घुसपैठिए मेरे देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं- पीएम

9:01 AM (12 मिनट पहले)

पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- shashi singh

जहां लाल रंग से रंग दिया गया था, वहां संविधान, कानून और विकास का तिरंगा फहरा दिया है- पीएम

8:55 AM (18 मिनट पहले)

ज्ञान भारतम योजना के तहत सदियों पुराने दस्तावेजों को खोजने का काम कर रहे हैं- पीएम

Posted by :- shashi singh
Advertisement
8:51 AM (22 मिनट पहले)

मोटापा देश के लिए सबसे बड़ा संकट- पीएम मोदी

Posted by :- shashi singh
8:49 AM (24 मिनट पहले)

ज्योतिबा फुले की 200वीं जयंती पर समारोह करेंगे- पीए मोदी

Posted by :- shashi singh
8:45 AM (28 मिनट पहले)

किसानों-मछुआरों के हितों से समझौता नहीं- पीएम मोदी

Posted by :- shashi singh
8:45 AM (28 मिनट पहले)

2047 तक परमाणु ऊर्जा में 10 गुना बढ़ोतरी करेंगे- पीएम मोदी

Posted by :- shashi singh
8:43 AM (30 मिनट पहले)

पशुओं को मुफ्त वैक्सीन लगा रहे हैं- पीएम मोदी

Posted by :- shashi singh
Advertisement
8:38 AM (35 मिनट पहले)

पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- shashi singh

पीएम मोदी का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, विकसित भारत रोजगार योजना आज से लागू

8:20 AM (53 मिनट पहले)

मुद्रा योजना से लोग बन रहे कारोबारी

Posted by :- Shahrukh

पीएम मोदी ने कहा कि लोग मुद्रा योजना से लोन लेकर कारोबार कर रहे हैं. सरकार के नियमों में बदलाव करना है. 2047 दूर नहीं है, एक-एक पल की कीमत है और हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते. ये आगे बढ़ने का अवसर है. बड़े सपने देखने का अवसर है. संकल्प के लिए समर्पित होने का अवसर है और जब सरकार और मैं स्वयं आपके साथ हूं तो हम नया इतिहास बना सकते हैं. हमारे MSME का लोहा दुनिया मानती है. हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है. हमें क्वालिटी में निरंतर नई ऊंचाइयों को छूना है. 

8:07 AM (एक घंटा पहले)

भारत बनाएगा अपना स्पेस स्टेशन

Posted by :- Shahrukh

शुभाशुं शुक्ला स्पेस से लौट चुके हैं और जल्द भारत आएंगे. हम अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. 300 स्टार्टअप स्पेस की दिशा में काम कर रहे हैं. हम ऑपरेशन गगनयान की तैयारी कर रहे हैं.

8:01 AM (एक घंटा पहले)

ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ रहा भारत

Posted by :- Shahrukh

पेट्रोल-डीटल के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनान जरूरी. आज 11 वर्ष में सोलर इनर्जी 16 गुना बढ़ी है. नए डैम बनाए जा रहे हैं जिससे ग्रीन एनर्जी मिल सके. ऊर्जा के क्षेत्र में भारत न्यूक्लियर एनर्जी पर भी इनिशिएटिव ले रहा है. प्राइवेट सेक्टर को भी मिल सकेगी परमाणु उर्जा. 2047 तक इस क्षेत्र में काफी विकास हो जाएगा. देश का काफी धन जो नोजवानों के काम आता, किसानों के काम आता वह विदेशों को ऊर्जा के लिए देना पड़ा. समुद्र से तेल-गैस से भंडार को भी खोजने के लिए भारत मिशन शुरू करने जा रहा है. ऊर्जा, टेक्नोलॉजी या किसी भी क्षेत्र में खनिज की जरूरत है. इस जरूरी खनिजों की खोज की दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है. 

7:58 AM (एक घंटा पहले)

सोमीकंडक्टर की हई भ्रूण हत्या

Posted by :- Shahrukh

मैं लाल किले पर किसी विपक्ष की निंदा करने को लेकर खड़ा नहीं हुआ. सेमीकंडक्टर का विचार 50 साल पहले हुआ. उसके विचार की फाइले दबा दी गई. आज कई देश सेमीकंडक्टर के नाम पर विकासित हुए हैं. आने वाला समय तकनीक का है. जल्द ही मेड इन इंडिया चिप्स भारत में आ जाएंगे.

 

 

Advertisement
7:51 AM (एक घंटा पहले)

खून-पानी एक साथ नहीं बह सकता

Posted by :- Shahrukh

किसानों के हित में सिंधु नदीं पर पीएम ने बात की और कहा कि भारत ने तय किया कि खून-पानी एक साथ नहीं बहेगा. सिंधु समझौता एकतरफ समझौता था. भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है. हिंदुस्तान को उसके हक का पानी मिलेगा.