scorecardresearch

India-China Dispute: 'ड्रैगन' से डरने की जरूरत नहीं, भारत को ही नहीं चीन इन देशों को भी देते रहता है गीदड़ भभकी

'ड्रैगन' से डरने के जरूरत नहीं है क्योंकि वह भारत जैसे ताकतवर देश को ही नहीं बल्कि कमजोर देशों को भी गीदड़ भभकी देते रहता है. नेपाल, भूटान, म्यांमार जैसे देश भी चीन से भय नहीं खाते हैं.

'ड्रैगन' से डरने की जरूरत नहीं 'ड्रैगन' से डरने की जरूरत नहीं
हाइलाइट्स
  • दुनिया के 25 देशों से चीन जमीनी और समुद्री सीमा करता है साझा 

  • संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, चीन का सभी पड़ोसी देशों के साथ चल रहा है विवाद

भारत समेत दुनिया के 25 देशों से चीन जमीनी और समुद्री सीमा साझा करता है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार चीन का अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ द्वीप या जमीनी सीमा को लेकर विवाद चल रहा है.भारत, अफगानिस्तान, भूटान, म्यांमार, रूस, लाओस, मंगोलिया, नेपाल, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उत्तर कोरिया, तजाकिस्तान, वियतनाम के साथ चीन उकसावे की राजनीति करता है. इन देशों के भूभाग पर अपना दावा करता है. समुद्री सीमा को लेकर भी अक्सर गीदड़ भभकी देते रहता है. जब पड़ोसी कमजोर देश भी अपनी तेवर दिखाते हैं तो वह समझौते के मूड में आ जाता है. चीन अपनी सीमा पाकिस्तान से भी साझा मानता है. लेकिन भारत इसका समर्थन नही करता है. क्योंकि जिस क्षेत्र से सीमा जुड़ी होने का दावा किया जाता है वह पाक अधिकृत कश्मीर है जिसे भारत अपना अभिन्न अंग मानता है.

चीन और रूस में चल रहा है विवाद
रूस के पूर्वी क्षेत्र में कई हेक्टेयर भूमि को चीन अपनी बताया है. दोनों देशों के बीच सालों से भूमि और द्वीप को लेकर विवाद चलते आ रहा है. चीन रूस में बहने वाली नदियों के पानी को भी अपना बताया है.

इंडोनेशिया से भी रार
चीन और इंडोनेशिया के बीच नतुना द्वीप को लेकर विवाद चल रहा है. दक्षिणी चीन सागर में मझली पकड़ने को लेकर भी झड़प होते रहती है.

फिलीपींस के द्वीपों को बताता है अपना
फिलीपींस के कुछ द्वीपों को भी चीन अपना बताता है. स्पार्टली और स्कारबोरोह द्वीप पर कब्जा करना चाहता है लेकिन फिलीपींस उसे मुंहतोड़ जवाब देता है.

जापान से भी हो चुकी है भिड़ंत
जापान के सेनकाकू और रायकुकु द्वीप को अपने कब्जे में लेने के लिए चीन कई बार कोशिश कर चुका है. हर बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. जापान के क्षेत्र में स्थित दक्षिणी चीन सागर के कुछ हिस्सों को भी ड्रैगन अपना बताता है.

ताइवान को भी दिखाते रहता है आंख
ताइवान को चीन अपना हिस्सा बताता है. ताइवान पर अमेरिका मेहरबान है इसलिए ड्रैगन ताइवान का आंखें दिखाते रहता है. ताइवान की सीमा में लड़ाकू विमानों से घुसपैठ भी करता है. उधर ताइवान भी उससे डरता नहीं है. अमेरिका के सहयोग से उसके विमानों को खदेड़ भगाता है.

भारत के इन राज्यों से लगती है चीन की सीमा
भारत चीन के साथ 3488 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है. जिसमें भारत के पांच राज्य लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश से चीन की सीमा लगी हुई है. जिसके चलते भारत के साथ अक्सर सीमा पर विवाद करते रहता है.

तवांग में कहां हुआ था विवाद?
9 दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के यांग्त्से में भारतीय और चीनी सैनिकों की भिड़ंत हुई. यांग्त्से को चीनी सैनिक बार-बार निशाना बनाते रहे हैं. लगभग 14 महीने पहले जब भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को हल करने के लिए 13वें दौर की सैन्य वार्ता आयोजित करने की तैयारी कर रहे थे, तब भी चीनी सैनिकों ने यांग्त्से क्षेत्र से हटने से पहले वहां धक्का-मुक्की की थी.