scorecardresearch

Delhi-Jaipur Electric Highway: दिल्ली से जयपुर के बीच बन रहा है देश का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे, यहां जल्द फर्राटे भरेंगे ई-वाहन

Delhi-Jaipur Electric Highway: शहरों के भीतर इलेक्ट्रिक गाड़ियां तो खूब नजर आ रही हैं. लेकिन हाईवे पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां कब तक फर्राटा भरेंगी, यह सवाल अब तक बना हुआ था. लेकिन दिल्ली-जयपुर के बीच बन रहा इलेक्ट्रिक हाइवे जल्द इस सपने को साकार करने की राह पर है.

Delhi Jaipur E-Highway Delhi Jaipur E-Highway
हाइलाइट्स
  • दिल्ली-जयपुर के बीच में बनाए जा रहे हैं 12 चार्जिंग स्टेशन

  • शुरू हो चुका है दिल्ली-जयपुर हाइवे का ट्रायल

देश में यातायात परिवहन में साइलेंट क्रांति का दौर शुरू हो चुका है. अब न सड़कों पर शोर होगा, न धुआं, न प्रदूषण होगा और न पेट्रोल की टेंशन. क्योंकि देश में बहुत जल्द अब आम लोग ई-बस और ई-कैब में सफर कर पाएंगे. इलेक्ट्रिक बस और कैब बहुत जल्द पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हिस्सा होंगी. इसके लिए देश के हाइवेज को तैयार किया जा रहा है. और यह काम कर रही है NHEV (National Highway for Electric Vehicle) की टीम.  

क्या है इलेक्ट्रिक हाइवे का मतलब
इलेक्ट्रिक हाइवे से मतलब ऐसे हाइवे से है जहां आपकी कार को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन हो और सर्विस स्टेशन मौजूद हो. जहां गाड़ी खराब होने या इमरजेंसी सिचुएशन में आपकी इलेक्ट्रिक कार को 30 मिनट में मदद देने वाली ब्रेक डाउन इमरजेंसी सुविधा हो. 

अब सिर्फ शहरों में ही इलेक्ट्रिक बसें या इलेक्ट्रिक कारें चलने को सीमित नहीं बल्कि हाइवे पर लंबी यात्रा भी इलेक्ट्रिक हाइवे से की जा सकेगी. अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं तो ई हाइवे पर आपको बहुत सी सुविधाएं मिलने जा रही हैं. 

बन रहे हैं दिल्ली-आगरा और दिल्ली-जयपुर ई-हाइवे
जल्द ही आप दिल्ली से आगरा और दिल्ली से जयपुर हाईवे पर ई-बस या ई कैब की सुविधा ले पाएंगे. फिलहाल, दिल्ली से जयपुर के बीच में करीब 12 चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं जिनपर रुककर आप अपनी कार को चार्ज कर सकेंगे. तो वहीं जयपुर से दिल्ली आने पर 8 चार्जिंग स्टेशन होंगे. जहां एक स्टेशन पर करीब 100 से ज़्यादा कार एक बार में चार्ज हो सकेंगी.

दिल्ली से जयपुर बस सर्विस को भी ट्रायल रन पर दौड़ाया जा रहा है. यह ट्रायल 1 महीने तक चलने वाला है. दिल्ली से जयपुर करीब 12 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा. ये सभी आम जनता के लिए होंगी. खास बात यह है कि इन बसों को सिस्टम के थ्रू मॉनिटर किया जाएगा. सीसीटीवी की मदद से लाइव पिक्चर्स से इन बसों पर निगरानी रखी जाएगी. 

बिना ड्राइवर भी मिलेगी ई-कैब की सुविधा
बताया जा रहा है कि अगर आप दिल्ली से जयपुर के लिए इलेक्ट्रिक कार से जाना चाहते हैं. तो अपने घर पर ही ई-कैब बुला सकते हैं. इतना ही नहीं यात्रियों के पास सुविधा होगी कि वे चाहें तो ई-कैब को खुद ड्राइव करें, मतलब बिना ड्राइवर कैब मिल जाएगी. 

इस ई कैब को आईआईटी दिल्ली की टीम ने तैयार किया है. साथ ही, ई-बस में कई फीचर्स हैं जो हदसों को रोकने में मददगार होंगे. जैसे ड्राइवर को नींद आने पर तुरंत अलार्म बज जाएगा. अग बीच रास्ते में कैब या गाड़ी खराब हो गई है तो बैकअप गाड़ी 20 मिनट में आ जाएगी. 

दिल्ली से जयपुर, दिल्ली से चंडीगढ़ और दिल्ली से आगरा करीब 500 किलोमीटर से ज़्यादा का ई-हाइवे बनकर तैयार हो रहा है और इन पर ट्रायल रन भी शुरू कर दिए गए हैं.