scorecardresearch

दुनिया की टॉप 100 सैन्य हथियारों की कंपनियों में भारत को मिली जगह, जानिए किन तीन को किया गया शामिल

नई रैंकिंग के अनुसार, एचएएल 297 करोड़ अमेरिकी डॉलर के साथ 42वें स्थान पर है, जो 2019 की बिक्री से 1.5 प्रतिशत अधिक है. वहीं, इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री 190 करोड़ अमेरिकी डॉलर की बिक्री के साथ 60वें स्थान पर हैं, पिछले वर्ष से 0.2 प्रतिशत ज्यादा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • 2019 में भी हथियारों की बिक्री में इन तीनों को मिला था स्थान

  • अमेरिका की है 54% हिस्सेदारी

  • टॉप 100 में तीन भारतीय कंपनियों की बिक्री 6.5 बिलियन डॉलर

दुनिया की टॉप 100 सैन्य हथियारों की कंपनियों में भारत की तीन कंपनियों को शामिल किया गया है. वैश्विक हथियारों के व्यापार पर नजर रखने वाले स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की एक नई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में संयुक्त हथियारों की बिक्री के लिए तीन भारतीय कंपनियां दुनिया की शीर्ष 100 में शामिल हो गई हैं. इन तीन कंपनियों में  हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), इंडियन ऑर्डनेन्स फैक्ट्रीज, और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) शामिल हैं.

यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

2019 में भी हथियारों की बिक्री में इन तीनों को मिला था स्थान 

नई रैंकिंग के अनुसार, एचएएल 297 करोड़ अमेरिकी डॉलर के साथ 42वें स्थान पर है, जो 2019 की बिक्री से 1.5 प्रतिशत अधिक है. वहीं, इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री 190 करोड़ अमेरिकी डॉलर की बिक्री के साथ 60वें स्थान पर हैं, पिछले वर्ष से 0.2 प्रतिशत ज्यादा. हथियारों की बिक्री में 163 करोड़ अमेरिकी डॉलर के साथ बीईएल 66वें स्थान पर है, जो 2019 की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है.

अमेरिका की है 54% हिस्सेदारी 

SIPRI की रिपोर्ट में कहा गया है कि 41 हथियार कंपनियों के साथ, दुनिया भर में शीर्ष 100 में अमेरिका की सबसे अधिक कंपनियां हैं. कुल मिलाकर, उनकी हथियारों की बिक्री 28,500 करोड़ डॉलर रही, जो 2019 की तुलना में 1.9 प्रतिशत ज्यादा है. सैन्य हथियारों की इस टॉप 100 वाली लिस्ट में अमेरिकी कंपनियों की हिस्सेदारी 54 प्रतिशत हैं. चीन 13 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर था, उसके बाद ब्रिटेन 7.1 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं रूस और फ्रांस 5 प्रतिशत और 4.7 प्रतिशत के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

टॉप 100 में तीन भारतीय कंपनियों की बिक्री 6.5 बिलियन डॉलर

सिपरी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि "रैंकिंग में शामिल पांच चीनी कंपनियों की हथियारों की बिक्री 2020 में लगभग 66.8 बिलियन डॉलर थी. ये 2019 से 1.5 प्रतिशत ज्यादा है.” पांच चीनी हथियार कंपनियों को टॉप 20 में स्थान दिया गया है,  जिनमें से तीन शीर्ष 10 में हैं. 2020 में वैश्विक स्तर पर हथियारों की बिक्री में भारत की हिस्सेदारी 1.2 फीसदी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉप 100 में तीन भारतीय कंपनियों की बिक्री 6.5 बिलियन डॉलर है जबकि 2019 में ये बिक्री 2020 की तुलना में 1.7 प्रतिशत अधिक थी. 

ये भी पढ़ें