scorecardresearch

Indian Air Defense: कुछ नहीं कर पाएंगी पाकिस्तान की मिसाइलें, भारत का एयर डिफेंस सिस्टम है कितना मजबूत, जानें

भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाया. भारत ने 7 शहरों में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. भारत की ये कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन के बाद हुई है. इस कार्रवाई से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है. लेकिन भारत का एयर डिफेंस काफी मजबूत है. इसमें एस-400 भी शामिल है.

Indian Air Defence Systems Indian Air Defence Systems

भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के भीतर एयर स्ट्राइक की है. इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस हमले में 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. भारत ने ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन के बाद की है.

भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है. हालांकि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है. चलिए आपको बताते हैं कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम कितना मजबूत है.

कैसा है भारत का एयर डिफेंस-
भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. भारत के पास छोटे-बड़े कई एयर डिफेंस सिस्टम हैं. इसमें पृथ्वी एयर डिफेंस, एडवांस्ड एयर डिफेंस और लॉन्ग रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल शामिल है. इसके अलावा भारत के पास रूस से खरीदा गया एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम है. चलिए बताते हैं कि भारत के पास कौन-कौन से एयर डिफेंस सिस्टम हैं.

सम्बंधित ख़बरें

इंडियन बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम-
इस प्रोग्राम के तहत बैलिस्टिक मिसाइलों से बचाव के लिए डिफेंस सिस्टम बनाया गया है. इसके लिए दो लेयर वाली इंटरसेप्टर मिसाइलें बनाई गई हैं. पृथ्वी एयर डिफेंस (PAD) अधिक ऊंचाई पर दुश्मन की मिसाइलों को खत्म कर सकती है. जबकि एडवांस्ड एयर डिफेंस (AAD) कम ऊंचाई पर दुश्मन मिसाइलों को बर्बाद करने के लिए बनाई गई है. पीएडी सिस्टम की रेंज 80 किलोमीटर की ऊंचाई तक है, जबकि एएडी की रेंज 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक है. पीएडी की रेंज 2000 किलोमीटर और एएडी की रेंज 200 किलोमीटर तक है.

एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम-
भारत की सुरक्षा को लेकर एस-400 मिसाइल सिस्टम एक रणनीतिक हथियार के तौर पर देखा जाता है. भारत ने इसे रूस से खरीदा है. इस मिसाइल की अधिकतम रेंज 400 किलोमीटर है. इसमें बैलिस्टिक मिसाइल, फाइटर जेट, क्रूज मिसाइल जैसे हवाई हमलों को नाकाम करने की क्षमता है. एस-400 एक बार में 72 मिसाइल छोड़ सकती है. इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. एस-400 मिसाइल सिस्टम में 4 तरह की मिसाइलें होती हैं. इनकी रेंज 40, 100, 200 और 400 किलोमीटर तक होती है. इसके राडार अत्याधुनिक और ताकतवर हैं.

आकाश एयर डिफेंस सिस्टम-
आकाश मिसाइल सिस्टम की सिंगल यूनिट में 4 मिसाइलें होती हैं. इसके 3 वैरिएंट हैं. इसमें आकाश एमके, आकाश एमके-2, आकाश एनजी है. आकाश एमके की रेंज 30 किलोमीटर, आकाश एमके-2 की रेंज 40 किलोमीटर और आकाश एनजी की रेंज 80 किलोमीटर है. 

पेचोरा मिसाइल सिस्टम-
यह मिसाइल सतह से हवा में मार करने वाली है. भारत के पास इसके 30 स्क्वॉड्रन्स हैं. इसके 12 वैरिएंट्स हैं. इसका इस्तेमाल दुनिया के 31 देश कर रहे हैं. यह अधिकतम 59 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकती है.

स्पाडर-
स्पाइडर बाकी एयर डिफेंस सिस्टम की तुलना में हल्का और घातक है. इसके दो वैरिएंट्स हैं. एक स्पाइडर-एसआर और दूसरा स्पाइडर-एमआर है. ये सिस्टम हर मौसम में काम करते हैं. 

9K33 Osa AK डिफेंस सिस्टम-
यह कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इस 17.5 टन के बीएमपी गाड़ी में लगी होती है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 15 से 18 किलोमीटर है. इसकी मिसाइलों की रेंज 15 किलोमीटर है. 

MRSAM एयर डिफेंस सिस्टम-
सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दुश्मन के विमान, क्रूज मिसाइलों को गिरा सकती है. इस मिसाइल पर 60 किलोग्राम वॉरहेड लोड किया जा सकता है. इसका वजन 275 किलोग्राम है. यह मिसाइल आसमान में 16 किलोमीटर तक टारगेट को गिरा सकती है.

LRSAM मिसाइल सिस्टम-
भारत ने LRSAM मिसाइल बनाया है. इसकी रेजं 400 किलोमीटर है. अभी 70 किलोमीटर रेंज वाली मिसाइल बन चुकी है. यह इजरायल के आयरन डोम की तरह काम करने वाली मिसाइल सिस्टम होगी. 

QRSAM मिसाइल सिस्टम-
इस सिस्टम में मोबाइल लॉन्चर, ऑटोमेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, सर्विलांस और मल्टी फंक्शन राडार होता है. इन मिसाइलों में स्वदेशी रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर लगे हैं. यह अपने टारगेट को पीछा करके मारता है. इस मिसाइल की रेंज 3 से 30 किलोमीटर है.

ये भी पढ़ें: