scorecardresearch

India-Pakistan Ceasefire Violation Live: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने सेना को दिए सख्त कदम उठाने के निर्देश

gnttv.com | 11 मई 2025, 2:25 AM IST

India-Pakistan Conflict: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की मौत के बाद भारत-पाक के बीच तनाव अपनी सरगर्मियों पर है. भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने भी भारत पर लगातार हमले करने की कोशिश की है. शनिवार को एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी में जम्मू में एक अधिकारी की मौत हो गई है.

A security personnel inspects the debris of an unidentified projectile which landed amid the military A security personnel inspects the debris of an unidentified projectile which landed amid the military
2:25 AM (7 घंटे पहले)

नहीं किया सीजफायर का उल्लंघन, बोला पाकिस्तान

Posted by :- Rishabh

पाकिस्तान ने सीजफायर के उल्लंघन को नकार दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने देश को संबोधित किया. इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि वह सीजफायर को पूरे ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.

1:13 AM (8 घंटे पहले)

सीजफायर पर शशि थरूर ने पाकिस्तान को घेरा

Posted by :- Rishabh

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. शशि थरूर ने एक्स पर शायराना अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है.

 

1:08 AM (8 घंटे पहले)

पाकिस्तान देश और पंजाब का दुश्मन, बोले DSGMC अध्यक्ष

Posted by :- Rishabh

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा, पाकिस्तान सिखों का हितैषी होने का दावा कर रहा है...देश के लोग जानते हैं कि पाकिस्तान देश और पंजाब का दुश्मन है. पंजाब के युवा नशे की वजह से बर्बाद हो चुके हैं. हम पाकिस्तान से प्रेम और भाईचारे पर बयान देने की उम्मीद नहीं कर सकते.

 

11:50 PM (9 घंटे पहले)

जैसलमेर में हुए कई धमाके

Posted by :- Rishabh

राजस्थान के जैसलमेर में 10 मिनट में 6 धमाकों की आवाज सुनी गई है. जैसलमेर में सायरन बज रहे हैं. साथ ही शहर में ब्लैक आउट किया गया है.

Advertisement
11:47 PM (9 घंटे पहले)

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में गोलीबारी

Posted by :- Rishabh

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट करते हुए बताया कि परिधि के पास संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए, नगरोटा सैन्य स्टेशन के सतर्क संतरी ने उसे चुनौती दी, जिसके बाद संदिग्ध के साथ संक्षिप्त गोलीबारी हुई. संतरी को मामूली चोट आई है. घुसपैठियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

 

11:17 PM (10 घंटे पहले)

पाकिस्तान करे उचित कार्रवाई

Posted by :- Rishabh

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन होने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है.

 

11:13 PM (10 घंटे पहले)

सेना स्थिति पर रख रही कड़ी नजर

Posted by :- Rishabh

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं."

 

11:07 PM (10 घंटे पहले)

समझौता तोड़ने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार

Posted by :- Rishabh

सीजफायर लागू होने के बाद पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है. सेना को सख्त कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

6:40 PM (14 घंटे पहले)

ब्रह्मोस बेस को नुकसान पहुंचाने का पाकिस्तान का दावा गलत- सेना

Posted by :- shashi singh
Advertisement
6:38 PM (14 घंटे पहले)

पाकिस्तान के कई एयरबेस को नुकसान पहुंचाया- सेना

Posted by :- shashi singh

पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम, राडार सिस्टम को नुकसान- सेना

6:36 PM (14 घंटे पहले)

पाकिस्तान में मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने का दावा गलत - रक्षा मंत्रालय

Posted by :- shashi singh
6:17 PM (15 घंटे पहले)

सीजफायर के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे एनएसए डोभाल

Posted by :- shashi singh
6:10 PM (15 घंटे पहले)

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, थोड़ी देर में रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- shashi singh
6:03 PM (15 घंटे पहले)

सैन्या कार्रवाई रोकने पर बात हुई- MEA

Posted by :- shashi singh
Advertisement
5:59 PM (15 घंटे पहले)

सीजफायर पर बोले पाकिस्तान के विदेश मंत्री

Posted by :- Rishabh
पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी सीज़फायर की पुष्टि की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से युद्धबंदी के लिए राज़ी हो गए हैं. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की कोशिश की है."
 

 
5:58 PM (15 घंटे पहले)

शाम 5 बजे से सीजफायर लागू- MEA

Posted by :- shashi singh
5:57 PM (15 घंटे पहले)

गोलीबारी रोकने पर सहमति बनी- MEA

Posted by :- shashi singh
5:45 PM (15 घंटे पहले)

ट्रंप का दावा, भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार

Posted by :- Rishabh

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है उन्होंने दोनों देशों के बीच संघर्षविराम करा दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के शांत होने की ओर इशारा करते हुए कहा है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सीज़फायर करवा दिया है. ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी.

 

 

 

4:22 PM (17 घंटे पहले)

भारत आतंकी हमले को युद्ध मानेगा

Posted by :- Rishabh

केंद्र सरकार ने कहा कि अगर भविष्य में भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. हमले का जवाब भी वैसे ही दिया जाएगा.

Advertisement
12:00 PM (21 घंटे पहले)

जैसलमेर के बडोरा गांव में प्रोजेक्टाइल का मलब मिला

Posted by :- shashi singh