पाकिस्तान ने सीजफायर के उल्लंघन को नकार दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने देश को संबोधित किया. इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि वह सीजफायर को पूरे ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. शशि थरूर ने एक्स पर शायराना अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है.
उसकी फितरत है मुकर जाने की
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 10, 2025
उसके वादे पे यकीं कैसे करूँ? #ceasefireviolated
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा, पाकिस्तान सिखों का हितैषी होने का दावा कर रहा है...देश के लोग जानते हैं कि पाकिस्तान देश और पंजाब का दुश्मन है. पंजाब के युवा नशे की वजह से बर्बाद हो चुके हैं. हम पाकिस्तान से प्रेम और भाईचारे पर बयान देने की उम्मीद नहीं कर सकते.
#WATCH | भारतीय सिख समुदाय के सदस्यों ने पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार को खारिज किया कि भारतीय सेना ने खुद भारत में गुरुद्वारों पर हमला किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा, "...पाकिस्तान सिखों का हितैषी होने का दावा कर रहा है...देश के लोग… pic.twitter.com/wkB2PjVJUx
राजस्थान के जैसलमेर में 10 मिनट में 6 धमाकों की आवाज सुनी गई है. जैसलमेर में सायरन बज रहे हैं. साथ ही शहर में ब्लैक आउट किया गया है.
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट करते हुए बताया कि परिधि के पास संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए, नगरोटा सैन्य स्टेशन के सतर्क संतरी ने उसे चुनौती दी, जिसके बाद संदिग्ध के साथ संक्षिप्त गोलीबारी हुई. संतरी को मामूली चोट आई है. घुसपैठियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया, "परिधि के पास संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए, नगरोटा सैन्य स्टेशन के सतर्क संतरी ने उसे चुनौती दी, जिसके बाद संदिग्ध के साथ संक्षिप्त गोलीबारी हुई। संतरी को मामूली चोट आई है। घुसपैठियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।" https://t.co/SAujtzkVaH pic.twitter.com/Tbn59LHmLa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन होने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है.
#WATCH | दिल्ली: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस… pic.twitter.com/PGMn6hrSdZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं."
#WATCH | दिल्ली: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।" pic.twitter.com/Bkwr0oV9gO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
सीजफायर लागू होने के बाद पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है. सेना को सख्त कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम, राडार सिस्टम को नुकसान- सेना
Pakistan and India have agreed to a ceasefire with immediate effect. Pakistan has always strived for peace and security in the region, without compromising on its sovereignty and territorial integrity!
— Ishaq Dar (@MIshaqDar50) May 10, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है उन्होंने दोनों देशों के बीच संघर्षविराम करा दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के शांत होने की ओर इशारा करते हुए कहा है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सीज़फायर करवा दिया है. ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2025
केंद्र सरकार ने कहा कि अगर भविष्य में भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. हमले का जवाब भी वैसे ही दिया जाएगा.