
देश में आम चुनाव साल 2024 में होने वाला है. लेकिन आज देश का मिजाज क्या है? अगर आज चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी? क्या फिर एनडीए के हाथ बाजी लगेगी? या I.N.D.I.A को मौका मिलेगा? कौन होगा प्रधानमंत्री? देश की जनता पीएम के तौर पर किसको ज्यादा पसंद करती है? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए इंडिया टुडे सी-वोटर ने ताजा सर्वे किया है. चलिए आपको बताते हैं कि इस सर्वे में क्या कुछ सामने आया है.
बीजेपी को 'INDIA' हटा पाएगा?
इंडिया टुडे सी-वोटर के सर्वे में जनता से सवाल किया गया है कि क्या 2024 के आम चुनाव में I.N.D.I.A एलायंस बीजेपी को हरा पाएगा? तो 33 फीसदी लोगों का मानना है कि ऐसा संभव है. जबकि 54 फीसदी का कहना है कि विपक्षी दलों का एलायंस बीजेपी को नहीं हरा पाएगा.
'INDIA' गठबंधन का लीडर कौन?
जब सर्वे में जनता से I.N.D.I.A गठबंधन के लीडर को पूछा गया कि गठबंधन का सबसे बेहर लीडर कौन होगा. तो 24 फीसदी जनता ने राहुल गांधी को सबसे बेहतर माना. जबकि 15 फीसदी ममता बनर्जी और 15 फीसदी लोग अरविंद केजरीवाल को गठबंधन के लीडर के तौर पर देख रहे हैं.
राहुल गांधी की छवि में बदलाव-
जब लोगों ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो 44 फीसदी लोगों ने माना कि इस यात्रा से राहुल गांधी की छवि में बदलाव हुआ है. जबकि 33 फीसदी का मानना है कि कोई बदलाव नहीं हुआ है. सिर्फ 13 फीसदी लोगों का कहना है कि इस यात्रा से राहुल गांधी की छवि खराब हुई है.
विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस-
जब लोगों से विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस को लेकर सवाल किया गया तो 43 फीसदी लोगों का मानना है कि कांग्रेस ने अच्छा किया. जबकि 17 फीसदी लोगों को कांग्रेस का काम औसत लगा. 32 फीसदी लोगों को कांग्रेस का काम ठीक नहीं लगा.
विपक्षी नेता के तौर पर राहुल का काम-
इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे में जब जनता से राहुल गांधी के विपक्षी लीडर के तौर पर कामकाज के बारे में पूछा गया तो 34 फीसदी लोगों ने इसे शानदार बताया. जबकि 18 फीसदी लोगों ने अच्छा बताया. 27 फीसदी लोगों ने खराब और 15 फीसदी लोगों ने औसत बताया.
एनडीए का प्रदर्शन-
एनडीए को लेकर आज जनता का मूड कैसा है? सर्वे के मुताबिक इसके लेकर लोगों के नजरिए में बदलाव हो रहा है. अगस्त 2020 में सर्वे में 72 फीसदी लोगों ने एनडीए के प्रदर्शन को संतोषजनक माना था. जबकि जनवरी 2023 में ये घटकर 67 फीसदी रह गया था. लेकिन जब सर्वे अगस्त 2023 में किया गया तो जनता का मूड बदल गया था. सिर्फ 59 फीसदी लोग ही एनडीए का प्रदर्शन को संतोषजनक मान रहे हैं. जबकि 19 फीसदी लोग इसे संतोषजनक नहीं मान रहे हैं.
एनडी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि-
जब सर्वे में जनता से पूछा गया कि एनडीए सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है? इसके जवाब में 21 फीसदी लोगों ने कोरोना काल में काम को सबसे बड़ी उपलब्धि माना है. जबकि 13 फीसदी लोग करप्शन पर लगाम को सबसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को 12 फीसदी लोग सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं.
एनडीए की सबसे बड़ी नाकामी-
जब जनता से एनडीए की सबसे बड़ी नाकामी के बारे में पूछा गया तो 25 फीसदी लोगों ने महंगाई को सबसे बड़ी नाकामी बताया. जबकि 17 फीसदी लोग बेरोजगारी को सबसे बड़ी नाकामी बता रहे हैं. सिर्फ 12 फीसदी लोग इकोनॉमी ग्रोथ को सरकार की सबसे बड़ी नाकामी बता रहे हैं.
सबसे बड़ा मुद्दा क्या है-
इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे में जब जनता से पूछा गया कि सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? तो 24 फीसदी लोगों ने महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. जबकि 24 फीसदी लोग बेरोजगारी और 8 फीसदी लोगों ने गरीबी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया.
2024 चुनाव में किस मुद्दे से बीजेपी को मिलेगा फायदा-
जब जनता से पूछा गया कि बीजेपी सरकार को 2024 आम चुनाव में कौन सा मुद्दा मदद पहुंचा सकता है तो 33 फीसदी लोगों का मानना है कि पीएम मोदी की देश को टॉप 3 इकोनॉमी बनाने का वादा चुनाव में मदद पहुंचा सकता है. जबकि 17 फीसदी लोगों का मानना है कि राम मंदिर बनना चुनाव में फायदा पहुंचा सकता है. 12 फीसदी लोगों का कहना है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने का फायदा चुनाव में मिल सकता है.
2024 चुनाव में बीजेपी को क्यों देंगे वोट-
सर्वे में जब जनता से पूछा गया कि 2024 आम चुनाव में बीजेपी को क्यों वोट देंगे? इस सवाल के जवाब में 44 फीसदी जनता ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से बीजेपी को वोट देंगे. जबकि 22 फीसदी जनता ने विकास की वजह से बीजेपी को वोट देने की बात कही. सिर्फ 14 फीसदी लोगों ने हिंदुत्व के लिए बीजेपी को वोट देने की बात कही.
अगला प्रधानमंत्री कौन होगा-
इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे में जब जनता से पूछा गया कि अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे बेहतर कौन होगा. तो 52 फीसदी जनता ने नरेंद्र मोदी को चुना, जबकि सिर्फ 16 फीसदी जनता ने राहुल गांधी को अगले प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर माना.
बीजेपी में मोदी का विकल्प कौन-
जब जनता से बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर सवाल किया गया तो 29 फीसदी लोगों ने अमित शाह को सबसे बेहतर माना. जबकि 26 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को विकल्प माना. 15 फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी को विकल्प माना.
आज चुनाव तो किसको कितनी सीटें-
इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे के मुताबिक अगर आज देश में चुनाव हुए तो एनडीए को 43 फीसदी वोट मिल सकता है और 306 सीटों पर जीत हो सकती है. जबकि I.N.D.I.A गठबंधन को 41 फीसदी वोट के साथ 193 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि 16 फीसदी वोट के साथ 44 सीटें बाकी दलों को मिल सकती हैं.
आज चुनाव तो बीजेपी को कितनी सीटें-
अगर आज देश में चुनाव हुए तो एनडी को 306 सीटों पर जीत मिल सकती है. जिसमें से बीजेपी को 287 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि कांग्रेस को 74 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. बाकी दलों को 182 सीटों पर जीत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: