scorecardresearch

S-400 air defence missile system: अब परमाणु जंग की धमकी देने से बचेंगे चीन और पाकिस्तान, भारत को रूस से मिला 'ब्रह्मास्त्र'

हिंदुस्तान की सैन्य ताकत का लोहा दुनिया मानती है, लेकिन अब दुनिया भारत का वो दम देखने वाली है. जिसके बाद दुश्मनों की बोलती बंद होना तय है. भारतीय वायु सेना बहुत जल्द रूस से आए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की टेस्टिंग करने जा रही है. ताकि दुनिया को भारत की शक्ति का पता चल सके. यह ऐसा आसमानी रक्षा कवच है, जिसके आगे दुश्मन की ताकतवर मिसाइलें भी फेल हो जाती हैं.

अब परमाणु जंग की धमकी देने से बचेंगे चीन और पाकिस्तान, भारत को रूस से मिला 'ब्रह्मास्त्र' अब परमाणु जंग की धमकी देने से बचेंगे चीन और पाकिस्तान, भारत को रूस से मिला 'ब्रह्मास्त्र'
हाइलाइट्स
  • S-400 सबसे सटीक एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है

  • S-400 सिस्टम में चार रेंज की मिसाइलें होती हैं

भारत को बेहद खतरनाक एयर डिफेन्स सिस्टम की सौगात मिलने वाली है. यह मिसाइल और हवाई हमलों से बचाव के लिए बेमिसाल रक्षा कवच साबित हो सकता है. रूस से हिंदुस्तान को मिला ये वो ब्रह्नास्त्र है जिसकी क्षमता का लोहा दुनिया मानती है. इसकी मौजूदगी में परिंदा भी पर नहीं मार सकता.  ऐसे में इसके सामने दुश्मन की मिसाइल और विमानों की भला क्या बिसात है.

भारतीय वायुसेना बहुत जल्द ही एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का लाइव फायरिंग टेस्ट करने वाली है.यह एयर डिफेंस सिस्टम अब भारत में तैनात तो हो ही चुका है. हिंदुस्तान की सरजमीं पर पहली बार इसका ट्रायल भी होने जा रहा है. वैसे तो भारत को सौंपे जाने से पहले रूस में दागकर इसका ट्रायल किया जा चुका है. लेकिन, भारत आने के बाद पहली बार इस एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का परीक्षण किया जानेवाला है. ताकि भारतीय सरजमीं पर इसके ऑपरेशन को परखा जा सके. इसके लिए इस मिसाइल सिस्टम से किसी तेज टारगेट को निशाना बनाया जाएगा.

दरअसल, भारत और रूस के बीच S-400 की 5 यूनिट के लिए 2018 में सौदा हुआ था. यह सौदा 35 हजार करोड़ रुपये में हुआ था. इसके तहत, भारत को अब तक तीन S-400 स्क्वाड्रन मिल चुके हैं जबकि 2 और स्क्वाड्रन भारत आनेवाले हैं. इसके साथ सिमुलेटर्स भी मिले हैं. 2023-24 के आखिर तक इसके सभी सिस्टम की डिलिवरी पूरी होनेवाली है.

भारतीय वायुसेना ने एस-400 मिसाइल सिस्टम के पहले दो स्क्वॉड्रन उत्तरी और पूर्वी सेक्टर्स में तैनात किए हैं और इस साल इन्हें ऑपरेशनल करने की तैयारी है.ऐसे में फायरिंग करके इनका ट्रायल किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि सारे सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं.

क्या है S-400 मिसाइल सिस्टम और इसकी खूबियां क्या हैं

  • यह सबसे सटीक एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है.
  • यह आसमान से घात लगाकर आते हमलावर को पलभर में नष्ट कर देता है. 
  • इसके सामने कोई हथियार नहीं टिकता. 
  • S-400 सिस्टम में चार रेंज की मिसाइलें होती हैं. 
  • ये सिस्टम 40, 100, 200, और 400 किलोमीटर की रेंज में मिसाइलें दाग सकता है
  • ये सिस्टम 100 से लेकर 40 हजार फीट तक उड़ान भरनेवाले हर टारगेट को पहचान कर नष्ट कर सकता है. 
  • इसका रडार काफी ताकतवर है. 
  • यह 600 किलोमीटर तक की रेंज में करीब 160 टारगेट ट्रैक कर सकता है. जबकि 400 किलोमीटर तक 72 टारगेट को ट्रैक कर सकता है. 

कुल मिलाकर, यह सिस्टम मिसाइल, विमान या फिर ड्रोन से हुए किसी भी तरह के हवाई हमले से निपटने में सक्षम है. जाहिर है, इसकी तैनाती के बाद दुश्मन हमला करने से पहले 10 बार सोचेगा. क्योंकि इसकी जद में आने पर दुश्मन के हथियार का सफाया तय है.और ये मुमकिन नहीं कि दुश्मन के हथियार इसकी पैनी निगाहों से बच पाएं.

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम कैसे काम करता है?

  • S-400 मिसाइल सिस्टम के एक बेड़े में आठ लॉन्चिंग ट्रक होते हैं. 
  • हर ट्रक में चार लॉन्चर लगे होते हैं. यानी उनमें चार मिसाइलें निकलती हैं. 
  • कुल मिलाकर एक बेड़े में 32 मिसाइलें होती हैं. 
  • यानी इसका एक बेड़ा किसी भी समय 32 मिसाइलें दाग सकता है. 
  • सबसे बड़ी खासियत यह है कि सड़कों के जरिए इसे कहीं भी लाया और ले जाया जा सकता है.
  • महज 5 से 10 मिनट में यह सिस्टम हमले के लिए तैयार हो जाता है

माना जाता है कि एशिया में शक्ति संतुलन बनाए रखने के लिए भारत को इस एयर डिफेंस सिस्टम की खास जरूरत थी. इसकी मौजूदगी से एटमी जंग की घुड़की देनेवाला पाकिस्तान या चीन किसी भी तरह की हिमाकत करने से बचेंगे क्योंकि अगर जंग की नौबत आई, तो भारत में मौजूद S-400 सिस्टम उनके लड़ाकू विमानों, मिसाइलों या ड्रोन को आसानी से निशाना बना लेंगे. फिलहाल इसके 3 स्क्वाड्रन मौजूद होने से भारत की सरहदों से लेकर राजधानी दिल्ली तक की सुरक्षा मजबूत हो गई है.साथ ही साथ चीन और पाकिस्तान की सीमा के अंदर तक भारत की नजर है. यानी कहीं से भी कोई हलचल शुरू हुई तो S-400 तत्काल हरकत में आ जाएगा और हर नापाक चाल को नाकाम कर देगा.

(नई दिल्ली से मंजीत नेगी की रिपोर्ट)