Indian Army Organized Iftar Milan
Indian Army Organized Iftar Milan क्षेत्र में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से, भारतीय सेना ने हाल ही में कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूरवर्ती गांव नवापच्ची में इफ्तार मिलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.
सभी ने आम मुद्दों पर एक-दूसरे के साथ बातचीत की और रमजान के शुभ महीने को आवाम और जवानों के बीच के रिश्ते को मजबूत करने के उद्देश्य से मनाया.
शामिल हुए 167 स्थानीय लोग
इफ्तार मिलन में कुल 167 स्थानीय लोगों ने भाग लिया. उन्होंने इफ्तार का आनंद लिया और एक-साथ बातचीत की. स्थानीय जनता और समुदाय के नेताओं ने आशा व्यक्त की कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा मिलेगा. समाज और अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए लोग सैनिकों के साथ मिलकर काम करेंगे।
(मनजीत नेगी की रिपोर्ट)