Machine Gun
Machine Gun भारत के लिए अच्छी खबर है. देहरादून में बीएसएस मटेरियल कंपनी ने 14000 फीट की ऊंचाई पर अपने अडवांस एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित ऑटोनोमस लीथल वेपन सिस्टम, नेगेव LMG का का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण भारतीय सेना के साथ मिलकर किया गया. यह हथियार जल्द ही भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा.
दुश्मन पर खुद करेगी ऑटोमेटिकली फायर
AI मशीन गन दुश्मन और दोस्त की पहचान करने में सक्षम है. यह मशीन गन दुश्मनों की पहचान कर पल भर में गोलियों से मार गिरा सकती है. यह मशीन गन एआई जनरेटेड और एआई एनेबल्ड है. यह मशीन गन दुर्गम इलाकों में जहां सोल्जर्स नहीं जा सकते, वहां खुद दुश्मन को पहचान कर ऑटोमेटिकली फायर करेगी.
एलएमजी की क्षमता
इस एआई हथियार में फ्रेंड एंड फोर टेक्नोलॉजी एडेंटिफिकेशन मौजूद है. यह तकनीक दुश्मन और दोस्त को पहचानने में सक्षम है. पश्चिमी सीमा पर इन्फिल्ट्रेशन की रिपोर्ट्स आती हैं, जहां आतंकवादी घुसने की कोशिश करते हैं. ऐसे इलाकों में यह मशीन गन बहुत उपयोगी साबित होगी.
आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत बढ़ रहा आगे
बीएसएस मटेरियल कंपनी भारतीय सेना के लिए तमाम वेपन्स बनाती है. भारत लगातार आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह एलएमजी शॉर्ट रेंज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और बिना किसी सोल्जर के ही ऑटोमैटिकली फायर करेगा. अभी इसका ट्रायल चल रहा है. अलग-अलग फायरिंग रेंजेस पर इसके ट्रायल्स होंगे. सभी ट्रायल्स सफल होने के बाद इसे सेना में इंडक्ट किया जाएगा. भारतीय सेना को स्वदेशी हथियारों के जरिए मजबूत बनाने की कोशिशें जारी हैं. इस तरह के हथियारों का परीक्षण ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को मजबूत करने के लिए किए जा रहे हैं.
AI मशीन गन की खासियत
1. AI मशीन गन दुनिया की खतरनाक मशीन गन में से एक.
2. AI मशीन गन का वजन 7.65 kg है.
3. इसमें 5.56x45mm नाटो मैगजीन लगती है.
4. AI मशीन गन गैस ऑपरेटेड रोटेटिंग बोल्ट तकनीक पर काम करती है.
5. AI मशीन गन एक बार में 850 से 1050 राउंड प्रति मिनट की दर से फायर करती है.
6. AI मशीन गन से निकली गोलियां 915 मीटर प्रति सेकेंड की गति से दुश्मन मार गिराएंगी.
7. इस मशीन गन की फायरिंग रेंज 300 से 1000 मीटर है.
8. यह अधिकतम 1200 मीटर तक फायर कर सकती है.
9. AI मशीन गन में 150 से 200 राउंड की बेल्ट या 35 राउंड की मैगजीन लगाई जा सकती है.