भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (फाइल फोटो) यदि आप जून 2023 में काशी में बाबा भोलेनाथ और जम्मू में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का मन बनाए हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. जी हां, भारतीय रेलवे यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के चलन से आपको कंफर्म टिकट मिलने में दिक्कत नहीं होगी. आपका यात्रा मंगलमय होगा.
नई दिल्ली से वाराणसी के लिए शाम 7:20 बजे खुलेगी ट्रेन
नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल (ट्रेन संख्या 04052) 4 जून से 25 जून 2023 के बीच प्रत्येक रविवार को नई दिल्ली से शाम 7:20 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 04051 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल 5 से 25 जून तक प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से शाम 6:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वातानुकूलित श्रेणी के कोच वाली यह ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ व प्रतापगढ़ स्टेशन पर ठहरेगी.
सप्ताह में तीन दिन चलेगी यह ट्रेन
वाराणसी के लिए एक अन्य ट्रेन 04080/04079 नई दिल्ली से चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 04080 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी 3 से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 7:20 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04079 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल 4 जून से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार, शनिवार और रविवार को वाराणसी से शाम 6.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ और प्रतापगढ़ स्टेशन पर स्टॉप दिया गया है.
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 04081 नई दिल्ली कटरा स्पेशल ट्रेन 3 जून, 2023 से 24 जून 2023 तक प्रत्येक शनिवार रात 23.15 पर दिल्ली से चलकर अगली सुबह 11.25 पर कटरा पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 04082 कटरा नई दिल्ली एक्सप्रेस 4 जून, 2023 से 25 जून 2023 तक हर रविवार शाम 18.30 पर निकलकर अगली सुबह 6.50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन पर रूकेगी.
यह ट्रेन भी जाएगी कटरा
गाड़ी संख्या 04071 नई दिल्ली कटरा स्पेशल ट्रेन 2 जून, 2023 से 30 जून 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार रात 23.15 पर दिल्ली से चलकर अगली सुबह 11.25 पर कटरा पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 04072 कटरा नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 जून 2023 से 1 जुलाई 2023 तक हर शनिवार शाम 18.30 पर निकलकर अगली सुबह 6.50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन पर ठहरेगी.
एक जून से नई दिल्ली से उधमपुर के लिए चलेगी यह ट्रेन
रेलवे ने 1 जून में ऊधमपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. नई दिल्ली से उधमपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 04075 प्रत्येक रविवार को रात के 11:15 बजे चलेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04076 ऊधमपुर-नई दिल्ली स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को शाम 7 बजे चलेगी. यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी स्टेशनों पर रूकेगी.