scorecardresearch

Indian Railways: मिज़ोरम को मिली नई लाइफलाइन! आईजोल तक पहुंचा रेलवे, 48 सुरंगें बनीं

मिज़ोरम की राजधानी आईजोल तक रेलवे ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, जिससे असम के सिलचर से सीधी कनेक्टिविटी हो गई है.

Milestone for Mizoram: Rs 7,714 cr railway line 95% complete, spans 51.38 km Milestone for Mizoram: Rs 7,714 cr railway line 95% complete, spans 51.38 km

मिज़ोरम की राजधानी आईजोल तक रेलवे ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, जिससे असम के सिलचर से सीधी कनेक्टिविटी हो गई है. इस प्रोजेक्ट के तहत 52 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर 48 सुरंग बनाई गई हैं. यह प्रोजेक्ट भारतीय रेलवे के सबसे मुश्किल प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है.

रेलवे प्रोजेक्ट का महत्व
मिज़ोरम की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां पटरियों का जाल बिछाना आसान नहीं था. भारतीय रेलवे को इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में काफी दिक्कतें आईं, जैसे ज्यादा बारिश और लैंडस्लाइड. इस प्रोजेक्ट को 2008-09 में सैंक्शन किया गया था और इसे नेशनल प्रोजेक्ट घोषित किया गया था. 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस नए रेलवे नेटवर्क के जरिए अब आसानी से असम के सिलचर से मिज़ोरम की राजधानी आईजोल तक पहुंचा जा सकता है. इस रेलवे लाइन के बनने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को मिज़ोरम की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विविधता और घने जंगल देखने को मिलेंगे.

सम्बंधित ख़बरें

प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
बैराबी सरांग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस नए रेलवे लाइन के निर्माण से आईजोल के लिए यह नई लाइफलाइन बनने वाली है.