Indian Railways Special Trains For Festival  
 Indian Railways Special Trains For Festival  त्योहारों का सीजन आने वाला है. जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए खास पहल की है. बता दें, फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाती है, जिससे घर जाने में यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए ऐसे रूट, जिस पर यात्रियों को ट्रेन की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. उसपर रेलवे ने ज्यादा ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
इन स्टेशनों के बीच चलाई जाएंगी ट्रेनें
ये आरक्षित त्योहार स्पेशल रेलगाडियां नई दिल्ली-गया, बरौनी-दरभंगा, आनंद विहार टर्मिनल-छपरा, गोरखपुर- मुजफ्फरपुर, सहरसा-जयनगर, भागलपुर-जोगवनी, दिल्ली जं-पटना, जम्मूतवी-बरौनी, अमृतसर-पटना, चंडीगढ़-गोरखपुर और दिल्ली जं-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलाई जायेंगी.
असल में हर साल फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती है, यात्रियों को रिजर्वेशन में दिक्कत आती है, ऐसे में फेस्टिवल ट्रेनों से सीधे फायदा उन यात्रियों को होता है जो यात्रा के लिए अचानक प्लान करते हैं.
35 ट्रेनों को शुरू करने का फैसला
रेलवे ने फिलहाल अभी 35 ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है आगे जैसे-जैसे यात्रियों की डिमांड आएंगी, उस हिसाब से नई ट्रेनों को सबसे जायदा वयस्थ रूट पर चलाया जायेगा.
रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को पूजा स्पेशल ट्रेन का नाम दिया है. रेलवे की इन ट्रेनों से यूपी और बिहार के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. दिवाली और छठ में घर जाना है और सामान्य तौर पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं तो आप भी इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं.