यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान भारतीय रेलवे रखता है. गर्मी की छुट्टियों में आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके देखते हुए इंडियन रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के चलने से आसानी से टिकट मिल जाएगा. ट्रेन में सीट नहीं मिलने की चिंता नहीं सताएगी.
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उठाया कदम
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे की ओर से और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. ताकि गर्मी की छुट्टियों में लोगों को आवागमन में परेशानी न हो. इनमें समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044, दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई और मालदा टाउन के बीच 01031/01032 स्पेशल ट्रेन शामिल है.
कब और कहां से चलेंगी ट्रेनें
1. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04.05.2023 से 08.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को और समस्तीपुर से 05.05.2023 से 09.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरुवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर शनिवार को 02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी.
3. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 06.05.2023 से 17.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को और दानापुर से 08.05.2023 से 19.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी.
4. गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से शनिवार को 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर स्टेशनों पर रूकेगी.
5. भागलपुर-किऊल-पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते सीएसएमटी, मुंबई और मालदा टाउन के बीच 01031/01032 सीएसएमटी-मालदा टाउन-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से 01.05.2023 से 29.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को और मालदा टाउन से 03.05.2023 से 31.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी.
6. गाड़ी संख्या 01031 सीएसएमटी-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से सोमवार को 11.05 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन-सीएसएमटी स्पेशल मालदा टाउन से बुधवार को 12.20 बजे खुलकर 20.10 बजे पटना जं. रूकते हुए शुक्रवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी. यह स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रूकेगी.
पहले से चलाई जा रही हैं ये समर स्पेशल ट्रेनें
1. ट्रेन नंबर 09417/09418 : अहमदाबाद एवं पटना के बीच.
2. ट्रेन नंबर 09343/09344 : डॉ. अम्बेडकर नगर एवं पटना के बीच.
3. ट्रेन नंबर 03253/07255/07256 : पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच.
4. ट्रेन नंबर 03219/03220 : पाटलिपुत्र और गोमतीनगर के बीच.
5. ट्रेन नंबर 03357/03358 : बरौनी और कोयम्बटूर के बीच.
6. ट्रेन नंबर 03043/03044 : रक्सौल और हावड़ा के बीच.
7. ट्रेन नंबर 09525/09526 : हाजीपुर-बरौनी के रास्ते ओखा और नाहरलगुन के बीच.