Solar Powered Village of India
Solar Powered Village of India विधानसभा चुनावों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 और 10 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान, पीएम मोदी मेहसाणा के मोढेरा में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोढेरा में सूर्य मंदिर का दौरा भी करेंगे और वहां एक लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे.
आपको बता दें कि मोढेरा गांव सूर्य मंदिर के लिए जाना जाता है. आज पीएम मोदी अस गांव को भारत के पहले सौर ऊर्जा से चलने वाले गांव के रूप में मान्यता देंगे. यह अक्षय ऊर्जा या स्वच्छ ऊर्जा के प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, 9 अक्टूबर को शाम लगभग 5:30 बजे, पीएम मोदी मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाम लगभग 6:45 बजे मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा होगी और फिर शाम 7:30 बजे सूर्य मंदिर का दौरा करेंगे.
इस गांव में घरों पर 1,000 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं, जिससे लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें मुफ्त सौर बिजली मिलेगी. यह काम भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रधान मंत्री के लक्ष्य के तहत किया जा रहा है.
क्या है यह प्रोजेक्ट
केंद्र और गुजरात सरकार ने सूर्य मंदिर से लगभग 6 किमी दूर मेहसाणा के सुजानपुरा में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) के साथ सौर ऊर्जा परियोजना की शुरूआत की. इसके तहत, मोढेरा सूर्य मंदिर और शहर का सौरकरण (सोलराइजेशन) िया गया ताकि यहां चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा मिल सके.
गुजरात सरकार ने इस परियोजना के विकास के लिए 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित की थी. राज्य और केंद्र सरकार, दोनों ने दो चरणों में 50:50 के आधार पर 80.66 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है. पहले चरण में 69 करोड़ रुपये और दूसरे चरण में 11.66 करोड़ रुपये का निवेश किया गया.
क्या है खासियत
सूर्य मंदिर में हेरिटेज लाइटिंग और 3-डी प्रोजेक्शन सौर ऊर्जा से संचालित होंगे. 3-डी प्रोजेक्शन लोगों को मोढेरा के इतिहास के बारे में जानकारी देगा. मंदिर परिसर में हेरिटेज लाइटिंग की गई है. आपको बता दें कि सूर्य मंदिर मोढेरा में पुष्पावती नदी के किनारे स्थित है. चालुक्य वंश के भीम-प्रथम ने इसे 1026-1027 के आसपास बनवाया था.