scorecardresearch

IRCTC की सुपर स्मार्ट सुविधा! अब पूरा ट्रेन या कोच बुक करें, ग्रुप ट्रैवल की टेंशन खत्म! फटाफट जानें आसान तरीका!

अगर ऑनलाइन नहीं करना चाहते, तो उस स्टेशन पर जाएं जहां से ट्रेन शुरू होती है या जहां वह 10 मिनट रुकती है. वहां चीफ रिजर्वेशन ऑफिसर या स्टेशन मैनेजर से मिलें. फॉर्म भरें, पैसेंजर्स की डिटेल्स और ID दें, और डिपॉजिट के साथ किराया जमा करें. बस, हो गया काम!

IRCTC FTR सर्विस IRCTC FTR सर्विस

क्या आप अपने बड़े ग्रुप के साथ ट्रेन में कन्फर्म सीट्स पाने के लिए जूझ रहे हैं? शादी, तीर्थ यात्रा, या कॉर्पोरेट ट्रिप के लिए सारी सीट्स एक साथ बुक करना सिरदर्द बन गया है? तो टेंशन छोड़िए, क्योंकि भारतीय रेलवे (IRCTC) ने आपके लिए एक गजब की सुविधा शुरू की है- पूरा ट्रेन या कोच बुक करें और अपने ग्रुप के साथ मजे से सफर करें! IRCTC की फुल टैरिफ रेट (FTR) सर्विस के जरिए आप आसानी से एक कोच, पूरा ट्रेन, या शाही सैलून तक बुक कर सकते हैं. कैसे? 

क्या है FTR सर्विस का जादू?  
IRCTC की FTR (Full Tariff Rate) सर्विस आपके लिए एक गेम-चेंजर है! यह सुविधा आपको तीन शानदार ऑप्शंस देती है:  

1. रेलवे कोच चार्टर: एक पूरा कोच बुक करें, जिसमें 18 से 100 सीट्स हो सकती हैं.  

सम्बंधित ख़बरें

2. ट्रेन चार्टर: अगर आपका ग्रुप बड़ा है, तो 18 से 24 कोच वाली पूरी ट्रेन बुक करें!  

3. सैलून चार्टर: अगर आप शाही अंदाज में सफर करना चाहते हैं, तो लग्जरी प्राइवेट सैलून बुक करें, जिसमें लिविंग रूम और सारी सुविधाएं मिलेंगी.  

चाहे शादी के लिए रिश्तेदारों का जत्था हो, तीर्थ यात्रा के लिए भक्तों का समूह, या कॉर्पोरेट ट्रिप के लिए कर्मचारियों की टोली, यह सर्विस आपके लिए परफेक्ट है! 

बुकिंग का आसान तरीका, स्टेप-बाय-स्टेप  

1. समझें बुकिंग विंडो: आप 6 महीने पहले से बुकिंग शुरू कर सकते हैं, लेकिन ट्रेन चलने से 30 दिन पहले तक बुकिंग बंद हो जाती है. अगर आप पूरा ट्रेन बुक करना चाहते हैं, तो कम से कम 18 कोच और ज्यादा से ज्यादा 24 कोच (2 SLR/जनरेटर कार सहित) बुक कर सकते हैं.  

2. सिक्योरिटी डिपॉजिट: हर कोच के लिए आपको 50,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन मनी कम सिक्योरिटी डिपॉजिट (RMSD) जमा करना होगा. यह सुनिश्चित करता है कि आपकी बुकिंग पक्की हो!  

3. ऑनलाइन बुकिंग: IRCTC FTR पोर्टल ftr.irctc.co.in पर जाएं. वहां:  

  • अकाउंट रजिस्टर करें और OTP से वेरिफाई करें.  
  • कोच, ट्रेन, या सैलून में से अपनी पसंद चुनें.  
  • ट्रैवल डिटेल्स जैसे ओरिजिन, डेस्टिनेशन, तारीख, और कोच की संख्या भरें.  
  • पैसेंजर लिस्ट अपलोड करें और डिपॉजिट पे करें.  

4. ऑफलाइन बुकिंग: अगर ऑनलाइन नहीं करना चाहते, तो उस स्टेशन पर जाएं जहां से ट्रेन शुरू होती है या जहां वह 10 मिनट रुकती है. वहां चीफ रिजर्वेशन ऑफिसर या स्टेशन मैनेजर से मिलें. फॉर्म भरें, पैसेंजर्स की डिटेल्स और ID दें, और डिपॉजिट के साथ किराया जमा करें. बस, हो गया काम!

कुछ जरूरी टिप्स  

  1. जल्दी बुक करें: बुकिंग 6 महीने पहले शुरू होती है, इसलिए देर न करें.  
  2. पैसेंजर लिस्ट तैयार रखें: सभी यात्रियों की डिटेल्स और ID प्रूफ पहले से तैयार करें.  
  3. डिपॉजिट का ध्यान रखें: हर कोच के लिए 50,000 रुपये का डिपॉजिट जरूरी है.  
  4. सही स्टेशन चुनें: ऑफलाइन बुकिंग के लिए उस स्टेशन पर जाएं जहां ट्रेन शुरू होती है या रूकती है.  
  5. कन्फर्मेशन चेक करें: ऑनलाइन बुकिंग के बाद कन्फर्मेशन ईमेल या SMS जरूर चेक करें.  

क्यों है यह सुविधा सुपरहिट?  
IRCTC की FTR सर्विस ने ग्रुप ट्रैवल की सारी मुश्किलें हल कर दी हैं. पहले ग्रुप में कन्फर्म सीट्स पाना किसी जंग जीतने से कम नहीं था. लेकिन अब, चाहे आप शादी के लिए 100 लोगों को ले जा रहे हों, तीर्थ यात्रा पर जा रहे हों, या कॉर्पोरेट इवेंट के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हों, आप पूरे कोच या ट्रेन को अपने नाम कर सकते हैं. लग्जरी सैलून तो उन लोगों के लिए है, जो रॉयल अंदाज में सफर करना चाहते हैं. इस सर्विस की सबसे बड़ी खासियत? आपका पूरा ग्रुप एक साथ सफर करेगा, बिना किसी सीट की टेंशन!